UP News: महोबा (Mahoba) में रेलवे ट्रैक पर एक होमगार्ड (Homeguard) का कटा हुआ शव मिलने से परिवार में हड़कंप मच गया है. संदिग्ध परिस्थितियों में होमगार्ड की मौत परिवार ने भतीजे पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम करा रही है. होमगार्ड की संदिग्ध मौत के पीछे की क्या वजह है इसको लेकर पुलिस जांच में जुट गई है.
भतीजे ने जान से मारने की दी थी धमकी
महोबा शहर कोतवाली क्षेत्र के किडारी फाटक के पास रेलवे ट्रैक पर एक होमगार्ड का कटा हुआ शव मिलने की सूचना पुलिस को मिली. पुलिस द्वारा उसकी पहचान कर परिवार को सूचना दी गई है. शहर के मोहल्ला भटीपुरा इलाके में रहने वाला 50 वर्षीय होमगार्ड शिवशंकर रैकवार खन्ना थाने में ड्यूटी कर रहा था और आज उसका किराड़ी रेलवे ट्रैक पर शव मिला है. इस घटना को लेकर शिवशंकर की बेटी पूजा ने कहा कि मकान के विवाद को लेकर मृतक के भतीजे प्रेमचंद से विवाद चल रहा था और वो लगातार मकान खाली करने का दबाव बना रहा था. दो दिन पहले मकान न खाली करने पर जान से मारने की धमकी दी गई थी. जिसके बारे में उसने अपनी बेटी को बताया था.
इसलिए चाचा की संपत्ति हड़पना चाहता था भतीजा
मृतक होमगार्ड की तीन बेटियां हैं जिसमें सबसे बड़ी बेटी पूजा विवाहित है जबकि दो बेटियां अविवाहित हैं. बताया जा रहा है कि शिवशंकर का कोई बेटा न होने का करण भतीजा मकान पर कब्जा करना चाहता था और अपने चाचा को धमका रहा था. शहर कोतवाली में तैनात एसआई विवेक यादव ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है. यह हादसा लग रहा है. हालांकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी.
ये भी पढ़ें -