Mahoba: तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार उड़ा दी बाइक, भाई-बहनों की मौके पर दर्दनाक मौत
Mahoba News: उत्तर प्रदेश के महोबा में शुक्रवार को भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमें दो लोगों की मौत हो गई वहीं दो वर्षीय बच्चा समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
Mahoba Road Accident: महोबा (Mahoba) जिले में एक ट्रक (Plight) ने बाइक (Bike) को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में बाइक सवार भाई-बहन की मौके पर ही मौत हो गई और दो साल का बच्चा और एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. यह घटना कानपुर-सागर मार्ग (Kanpur-Sagar Road) पर हुई है. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में श्रीनगर थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) गणेश कुमार गुप्ता ने शनिवार को दुर्घटना की जानकारी पत्रकारों को दी.
गणेश कुमार गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार की देर शाम कानपुर-सागर मार्ग पर बरा गांव के नाले के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार सुनील कोरी (25) और उसकी सगी बहन गीता (17) की मौके पर ही मौत हो गई. इसी बाइक पर सवार सुनील की पत्नी रामरती (22) और उसका दो साल का बेटा अंशु गंभीर रूप से घायल हो गया.
फरार ट्रक ड्राइवर को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में लिया
एसएचओ ने बताया कि सभी लोग मध्य प्रदेश के सागर जिले के मुड़हरा गांव के रहने वाले हैं. ये सभी महोबा जिले में बिलहरी गांव के देवस्थान से शुक्रवार की देर शाम वापस अपने गांव लौट रहे थे, तभी यह हादसा हो गया. गुप्ता ने बताया कि हादसे के बाद चालक ट्रक समेत फरार हो गया, जिसे नौगांव थाना पुलिस ने पकड़ लिया. पुलिस ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और भाई-बहन के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. महोबा पुलिस ने ट्वीट के जरिए भी इस घटना के संबंध में की गई कार्रवाई की जानकारी दी. महोबा पुलिस के आधिकारिक हैंडल से ट्वीट किया गया, 'घटना के संबंध ने स्थानीय पुलिस टीम द्वारा शव को कब्जे में लेकर नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जा रही है और संबंधत ट्रक को चिह्नित करते हुए वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.'
ये भी पढ़ें -
UP Board Result 2023: कॉपी जांचने का काम हुआ पूरा, जल्द जारी होंगे 10वीं और 12वीं के नतीजे