Mahoba News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के महोबा जिला (Mahoba) में कांग्रेस (Congress) ने महंगाई और मणिपुर हिंसा (Manipur Violence) को लेकर केंद्र की बीजेपी सरकार (BJP) के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने गले में मिर्ची, अदरक, टमाटर की माला पहनकर अपना विरोध जताया. प्रदर्शन करते हुए कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने मोदी हटाओ देश बचाओ का जमकर नारे लगाया. प्रदर्शनकारियों ने मणिपुर हिंसा के वहां की प्रदेश सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए, राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की. 


आगामी वर्ष यानि साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव का समय ज्यों- ज्यों नजदीक आ रहा, विपक्षी पार्टियां मतदाताओं को रिझाने के लिए कई मुद्दों पर सरगर्म नजर आ रही हैं. शायद यही वजह है कि महंगाई सहित कई मुद्दों को लेकर अब कांग्रेस बीजेपी सरकार को घेरने में लगी है. महोबा में कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष तुलसीदास लोधी के नेतृत्व में इकट्ठा हुए कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा शहर के आल्हा चौक पर धरना प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसी नेताओं महंगाई के लिए केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार ठहराया और उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की. 


बीजेपी सरकार महंगाई के मुद्दे पर विफल- कांग्रेस


धरने पर बैठे कांग्रेस के कार्यकर्ता ने गले में सब्जियों की माला लटका कर महंगाई के खिलाफ अपना विरोध जताया. कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए प्रदेश और केंद्र की सरकार को महंगाई के मोर्चे पर विफल बताया. उन्होंने कहा कि देश में महंगाई आसमान छू रही है जिससे गरीब की थाली का जायका बिगड़ गया है. हालिया दिनों में टमाटर दो सौ रुपये किलों बाजार में बिक रहा है. जबकि, मिर्च और अदरक की कीमतें भी आसमान छू रही हैं, मिर्च और अदरक बाजार में 250 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रही हैं. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ के रख दी और सरकार इस पर नकेल कसने में नाकाम रही है. 


मणिपुर में लागू किया जाए राष्ट्रपति शासन- कांग्रेस जिलाध्यक्ष


इस प्रदर्शन में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए, उन्होंने हाय हाय महंगाई तू कहां से आई और महंगाई पर हल्ला बोल जैसे नारे लगाए. प्रदर्शन में नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मणिपुर हिंसा पर केंद्र की बीजेपी सरकार की आलोचना करते हुए जमकर निशाना साधा. कांग्रेस के जिलाध्यक्ष तुलसीदास लोधी ने कहा कि मणिपुर में हिंसा शुरू हुए ढाई महीना हो गए, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस पर कुछ नहीं बोल रहे हैं. उन्होंने मणिपुर में सीएम सीएम को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की मांगी की. 


ये भी पढ़ें: UP News: 'मणिपुर हिंसा में सरहद पार के लोगों का हाथ', पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा का आरोप