महोबा में दबंगों ने 10वीं के छात्र को लात-घूसों और बेल्ट से पीटा, पुलिस ने शुरू की जांच
Mahoba Crime News: महोबा में एक छात्र के पिटाई की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. इस मामले में पीड़ित छात्र ने पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस आगे की जांच में जुट गई है.
Mahoba News Today: उत्तर प्रदेश के महोबा में 10वीं कक्षा के छात्र की दबंगों ने बेरहमी से पिटाई की. इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इस वीडियो में दबंग छात्र को पीटते हुए दिखाई पड़ रहे हैं. घटना की वीडियो सामने आने के बाद पुलिस एक्टिव हो गई और मामला दर्ज कर दबंगों की तलाश में जुट गई.
यह मामला महोबा जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र तहत चरखारी बायपास रोड का बताया जा रहा है. यहां सुनसान इलाके में छात्र को ले जाकर दबंगों ने बेरहमी से पिटाई कर दी. यही नहीं दबंगों ने मारपीट कर उसका वीडियो बनाया और खुद ही वायरल कर दिया.
छात्र ने दर्ज कराई शिकायत
कबरई इलाके का रहने वाला राज कुशवाहा पुत्र अच्छेलाल शहर के कस्बाथाई इलाके में किराये के मकान में रहता और यहां डीएवी स्कूल में कक्षा दसवीं का छात्र है. राज कुशवाहा ने पुलिस को लिखित शिकायत में बताया कि इलाके के ही रहने वाले दबंग अक्सर उसके रूम में आकर धमका कर अभद्रता और गाली गलौज करते हैं.
पीड़ित राज कुशवाहा के मुतिबाक, आए दिन दबंग उसके साथ इस तरह का बर्ताव करते थे. आरोप है कि बीती 25 अक्टूबर को दोपहर दो बजे राज कुशवाहा कोचिंग जा रहा था, तभी रास्ते में आरोपी करण साहू, भूपेंद्र और आर्यन के अलावा चार अन्य अज्ञात लोग मिले.
पिटाई से छात्र घायल
इस दौरान सभी आरोपी पीड़ित को जबरन अपने साथ चरखारी बायपास रोड स्थित सुनसान इलाके में ले गए, यहां उसे लात-घूसों और बेल्ट से जमकर मारा पीटा. मारपीट कर आरोपियों ने उससे जबरदस्ती अपने पैर पकड़वाए. एक के बाद एक दबंगों ने उस पर जमकर बेल्ट बरसाए, जिससे वह घायल कर दिया.
मारपीट की दबंगों ने वीडियो भी बनाई, लेकिन हद तो तब हो गई जब अपनी दहशत फैलाने के लिए आरोपियों ने छात्र के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इसके बाद घायल राज कुशवाहा ने पूरे मामले की लिखित शिकायत शहर कोतवाली में देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
पुलिस ने क्या कहा?
प्रभारी सीओ रविकांत गौड़ ने बताया कि किसी बात को लेकर छात्रों के बीच मारपीट का वीडियो संज्ञान में आया है. ज्ञात हुआ है कि मामला लगभग 15 दिन पुराना है. उन्होंने बताया कि इस संबंध में आरोपी छात्रों को पकड़कर पूछताछ की जा रही है. पीड़ित लड़के के अभिभावक से संपर्क कर तहरीर के आधार पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: अखिलेश यादव का सीएम योगी पर तंज, कहा- 'जो बारूद बिछा रहे हैं, उनके नीचे सुरंग खुद है'