Mahoba News Today: महोबा में बीते दिनों दबंग ने एक युवती से छेड़खानी की थी, दबंग के इस घिनौनी हरकत का युवती के भाई ने विरोध के किया. इस बात से नाराज होकर दबंग ने युवती के भाई पर जानलेवा हमला कर दिया, जिसमें वह गंभीर रुप से घायल हो गया था. युवती के भाई की इलाज के दौरान बुधवार (23 अक्टूबर) को मौत हो गई. 


युवक की मौत की खबस सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया. इससे पहले पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था. युवक की मौत के बाद इस मामले में पुलिस ने अब हत्या की धारा भी जोड़ दी है. पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर हुई यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है. परिजन ने हत्यारोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. 


क्या है पूरा मामला?
यह मामला महोबा जिले के शहर कोतवाली कस्बा क्षेत्र के भटीपुरा इलाके का है. जहां बीते मंगलवार को भटीपुरा पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर पुलिस से बेखौफ दबंग ने दिनदहाड़े एक युवक पर लोहे की रोड से ताबड़तोड़ प्रहार कर दिया. इस हमले में घायल युवक की आज इलाज के दौरान मौत हो गई है. 


मृतक युवक का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने बहन के साथ छेड़खानी करने पर दबंग का विरोध किया था. बताया जा रहा है कि मोहल्ला भटीपुरा में रहने वाले शमसुद्दीन के 25 वर्षीय बेटे फिरोज की मौत ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है. घटना बीते मंगलवार की है, जब फिरोज अपनी भांजी और भतीजी को स्कूल से लाने जा रहा था.


इसी दौरान रास्ते में दबंग नईम ने लोहे की रॉड से फिरोज पर हमला कर दिया. गंभीर रूप से घायल फिरोज को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत बिगड़ने पर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. इलाज के दौरान आज फिरोज की मौत हो गई. 


आरोपी करता था अश्लील टिप्पणी
मृतक के भाई असलम का कहना है कि आरोपी नईम उनकी बहन पर अश्लील टिप्पणियां करता था, जिसे लेकर कई बार फिरोज और असलम ने उसे समझाया था. यहां तक कि नईम के पिता से भी शिकायत की गई थी, लेकिन कोई असर नहीं हुआ. नईम के पिता एसडीएम का वाहन चलाते हैं.


पिता से शिकायत से नाराज नईम ने रंजिश पाल ली. असलम ने बताया कि नईम ने फिरोज को पहले भी धमकी दी थी. परिवार के मुताबिक, बहन की सुरक्षा के कारण फिरोज खुद बच्चों को स्कूल लाने-ले जाने लगा था. हमले के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है, फिरोज तीन भाइयों में सबसे छोटा था.


पुलिस ने जोड़ी हत्या की धारा
पुलिस ने इस मामले में आरोपी नईम को गिरफ्तार कर लिया है. सीओ सिटी दीपक दुबे ने बताया कि फिरोज की मौत के बाद मामला हत्या की धाराओं में तब्दील कर दिया गया है और पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है.


ये भी पढ़ें: यूपी के 16 लाख कर्मचारियों को योगी सरकार का तोहफा, बोनस देने का आदेश जारी