Mahoba News: महोबा शहर में बीते कई दिनों से टप्पेबाजों की गैंग पूरी तरीके से सक्रिय हो चुकी है जो लगातार टप्पेबाजी की घटनाओं को अंजाम देने में लगी हुई है. फिलहाल टप्पेबाजी की घटनाओं को लेकर शहर कोतवाली पुलिस कोई खास बंदोबस्त नहीं कर पा रही है जिसके चलते मध्य प्रदेश के भोपाल से एक परिवार महोबा शहर के एक होटल में शादी समारोह में शामिल होने आया था  जो टप्पेबाजी का शिकार हो गया. 


दिनदहाड़े बाइक सवार तीन टप्पेबाज बदमाशों ने भोपाल घर वापस लौट रहे परिवार की चार पहिया कार से एक सूटकेस उड़ा दिया जिसमें लगभग 40 हजार रुपए की नगदी सहित जरूरी दस्तावेज होना बताए जा रहे हैं. टप्पेबाजी की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई जिसमें बाइक सवार तीन बदमाश बेखौफ होकर टप्पेबाजी की घटना को दिनदहाड़े अंजाम देकर मौके से फरार हो गए.पीड़ित परिवार ने शहर कोतवाली पुलिस को एक शिकायती पत्र दिया. साथ ही मामले में कार्यवाही की मांग की है. पुलिस सीसीटीवी के आधार पर टप्पेबाजों की धरपकड़ के लिए जुट गई है.


सीसीटीवी में कैद हुई टप्पेबाजी की वारदात 
दरअसल यह मामला शहर कोतवाली अंतर्गत आने वाले बाईपास स्थित राघव पैलेस का है. जहां मध्य प्रदेश के भोपाल से महोबा शादी समारोह में शामिल होने आए विवेक शर्मा ने शहर कोतवाली पुलिस को एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया है जिसमें उन्होंने बताया है कि वह शहर के राघव पैलेस में शादी कार्यक्रम में शामिल होने आए थे और वही रूके हुए थे. जब वह कार में अपने सूटकेस रख रहे थे इस बीच उन्होंने दो सूटकेस कार में रखें और जैसे ही वह तीसरा सूटकेस उठाने गए सामने से आए तीन बाइक सवार टप्पेबाजों ने सूटकेस उठाया और मौके से रफूचक्कर हो गए. पीड़ित विवेक जब तक चिल्लाता तब तक टप्पेबाज फरार हो चुके थे. 


बता दें कि टप्पेबाजों ने जिस जगह  टप्पेबाजी  की घटना को अंजाम दिया उससे कुछ ही दूरी पर पुलिस बूथ भी बना हुआ है जहां 24 घंटे पुलिस मौजूद रहती है लेकिन टप्पेबाजों के हौसले इतने बुलंद थे की घटना को अंजाम देने के बाद भी कानून के खौफ से बेखौफ नजर आए. टप्पेबाजी की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है जिसमें साफ तौर पर तीन टप्पेबाज बाइक पर सवार होकर टप्पेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं. सीसीटीवी के आधार पर पुलिस अब बदमाशों की खोजबीन में जुट गई है. पीड़ित परिवार बताता है की शहर कोतवाली पुलिस ने आश्वासन दिया है की घटना का जल्द अनावरण कर दिया जाएगा.


ये भी पढ़ें: UP Politics: बागियों की काट खोज लाए अखिलेश यादव, इस दांव से खामोश हो गए विरोधी, BJP भी मजबूर