Mahoba News Today: उत्तर प्रदेश के महोबा जिला में सूनसान घर को देखकर अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. इस दौरान चोरों ने घर में रखे ढ़ाई लाख रुपये नकद सहित तकरीबन 15 लाख रुपये के कीमती जेवरात पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया. 


लाखों रुपये के चोरी की वारदात को अंजाम देकर चोर फरार होने में कामयाब रहे. ये चोर इतने शातिर थे कि घर में रखे चिल्लर छोड़ गए. आज जब परिजन घर पहुंचे तो मकान का ताला टूटा देख सभी के होश उड़ गए. अंदर जाकर देखा तो सोने-चांदी के जेवर और ढ़ाई लाख रुपये कैश गायब मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई. 


क्या है पूरा मामला?
चोरी की घटना महोबा जिले के सुभाष नगर इलाके के बीजानगर रोड का है. बताया जा रहा है कि तेज प्रताप सिंह पुत्र पहलवान सिंह अपने परिवार के साथ इस घर रहते हैं. तेज प्रताप महोबा के पोस्ट ऑफिस में एमटीएस के पद पर तैनात हैं, जबकि उनकी पत्नी सीमा बतौर शिक्षा मित्र काम करती हैं. 


घटना वाले वे परिवार समेत दमौरा गांव में रिश्तेदार के यहां श्रीमद् भागवत कथा की कलश यात्रा में शामिल होने के लिए गए थे. जिसका फायदा उठाकर अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. सूना घर देखकर चोर अंदर घुसे और नकदी और कीमती जेवर लेकर आराम से फरार हो गए.


पीड़ित परिवार के मुताबिक, उनकी बेटी पूनम कोचिंग जाने के लिए आज घर पहुंचीं तो मकान का ताला टूटा देखकर उसके होश उड़ गए. उसने तुरंत अपने माता-पिता सहित परिजनों को इसकी जानकारी दी.  


पुलिस ने शुरू की जांच
चोरी के वारदात की खबर पर शहर कोतवाल अर्जुन सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ भी. मिली जानकारी के मुताबिक, घर में रखी ढ़ाई लाख कैश और लगभग 15 लाख के जेवर चोरी हो गए. 


घर से चोरी हुए जेवर में दो सोने के हार, तीन सोने की चैन, चार कंगन, 7 अंगूठी, दो जोड़ी पायल और 4 झुमकी बैंदी शामिल है. पीड़ित परिवार ने चोरी की घटना की पुलिस में तहरीर दी है. इसके आधार पर पुलिस जांच कर कार्रवाई की बात कर रही है. 


SOG समेत दो टीमें गठित
इस संबंध मे सीओ सिटी दीपक दुबे ने बताया कि चोरी की सूचना मिली थी, जिसके बाद मौके पर जाकर निरीक्षण किया गया. उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवार की तहरीर के आधार पर आगे जांच की जारी है. चोरी के अनावरण के लिए एसओजी सहित दो टीमों का गठन किया गया है.


ये भी पढ़ें: फर्रुखाबाद में तेंदुए का आतंक, ग्रामीणों पर किया हमला, दो छात्र समेत 12 लोग घायल, वन विभाग ने की ये अपील