Mahoba News: उत्तर प्रदेश के महोबा में एक महिला गोली लगने से घायल हो गई. महिला पर गोली मारने का आरोप उसके सगे देवर और अन्य लोगों पर लगा है. घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.जहां इमरजेंसी वार्ड में उसे भर्ती कर डॉक्टर द्वारा उपचार किया जा रहा है. महिला को गोली मारने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और हर पहलू से जांच पड़ताल करने में जुट गई है.
दरअसल आपको बता दें कि वारदात जनपद के अजनर थाना क्षेत्र अंतर्गत मझगवांखुर्द गांव की है.जहां बताया जाता है कि 24 वर्षीय बबीता को उसके सगे देवर ने दो अन्य के साथ मिलकर गोली मार दी और मौके से फरार हो गए.गोली लगने से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. महिला के पिता रामसनेही ने बताया कि 8 वर्ष पूर्व बबीता का विवाह कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र के रावतपुरा गांव निवासी महेंद्र के साथ हुआ था.
ससुराल वालों पर दहेज प्रथा का मुकदमा
महिला का आरोप है कि दहेज के लिए पति, देवर और अन्य ससुरालियों द्वारा प्रताड़ित किए जाने से पिछले 4 वर्षों से बबीता अपने मायके मझगवां खुर्द गांव में रह रही थी. जिसका एक 5 वर्ष का पुत्र भी है. महिला द्वारा पति महेंद्र, देवर मुकेश सहित ससुरालियों पर दहेज प्रथा का मुकदमा दर्ज कराया गया था. इसी मुकदमे में रंजिश मानते हुए देवर मुकेश ने अपने अन्य साथियों के साथ महिला मायके पहुंचकर उसे गोली मार दी जब वह शौच क्रिया के लिए घर से निकली थी.
महिला जिला अस्पताल में भर्ती
गोली चलने की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे तब तक सभी आरोपी फरार हो गए.संदिग्ध रूप से महिला के पेट में गोली लगने के मामले में सगे देवर मुकेश सहित अन्य पर गोली मारने का आरोप लगा है.वारदात की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची तो वहीं परिजनों द्वारा उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैतपुर में प्राथमिक उपचार कराया गया, जहां हालत में सुधार होता ना देख महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
क्या बोली सीओ कुलपहाड़ हर्षिता गंगवार
इस मामले को लेकर सीओ कुलपहाड़ हर्षिता गंगवार बताती है कि सूचना मिली थी कि महिला गोली लगने से घायल हुई है. जिसे उपचार हेतु जिला अस्पताल ले जाया गया है. परिजनों द्वारा देवर सहित अन्य पर गोली मारने का आरोप लगाया गया है. तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है. जिसमें नामजद आरोपियों को गिरफ्त में लेकर पूछताछ कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: 'पाकिस्तान का पानी पी लिया...', झांसी हादसे के सवाल पर आखिर क्या बोले ओम प्रकाश राजभर