Mahoba News: महोबा जिला अस्पताल अब अराजकतत्वों का अड्डा बनता जा रहा है. अस्पताल के अल्ट्रासाउंड डिपार्टमेंट के पास आराजक तत्वों का मजमा लगा रहता है. वे गेट पर शराब पार्टी करते हैं और आने जाने वाले मरीजों और उनके परिजनों के साथ अभद्र व्यवहार करते हैं. मरीज के परिजनों को हमेशा अनहोनी का डर सताये रहता है. हैरानी इस बात की है कि इतना सब कुछ होने के बावजूद अस्पताल प्रबंधन अनजान बना हुआ है. हालांकि मामले को गंभीरता से लेते हुए सीएमएस ने जांच के निर्देश दिए हैं.
अस्पताल में मिली शराब की बोतलें
जिला अस्पताल के अंदर मिली शराब की बोतले यहां आ रहे अराजक तत्वों की गवाही दें रही हैं. जिला अस्पताल के अल्ट्रासाउंड विभाग के पास मरीज और तीमारदारों के लिए रखी कुर्सियों में शराब की बोतल पानी पाउच रखे हुए हैं, जिससे अंदाजा लगाना कठिन नहीं होगा कि जिला अस्पताल अराजकतत्वों का अड्डा है और अराजक तत्व यहां आकर नशाखोरी और शराब पार्टी कर रहे हैं.
अधिकारियों ने दिए जांच के निर्देश
महोबा का जिला अस्पताल अपनी बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर हमेशा चर्चा में रहता है. इससे पहले जिला महिला अस्पताल में भी बर्थडे पार्टी करने का वीडियो वायरल हो चुका है और अब एक बार फिर जिला पुरुष अस्पताल के अल्ट्रासाउंड विभाग के पास शराब की बोतल पड़ी हुई मिली है. अस्पताल के प्रभारी सीएमएस डॉक्टर राजेश भट्ट जब निरीक्षण के लिए अस्पताल में निकले तो शराब की बोतल पानी पानी पाउच देख नाराजगी जाहिर की और स्टाफ से इसको लेकर पूछताछ की. इस पूरे मामले की जांच के निर्देश दिए गए है.
मरीजों को सता रहा अनहोनी का डर
कुलपहाड़ निवासी पवन सोनी बताया कि वह अपनी बहन का इलाज कराने अस्पताल आया है और यहां शराब की पड़ी बोतले देख यहां की लचर व्यवस्थाओं से नाराज है. उनका कहना है कि लोग यहां इलाज कराने आते हैं लेकिन उन्हें अनहोनी का डर बना रहता है, क्योंकि अस्पताल के अंदर अराजतत्व बिना रोकटोक आते रहते हैं और यहां पर नशाखोरी हो रही हैं.
ये भी पढ़ें: Gyanvapi Case: ज्ञानवापी मामले में आज भी दाखिल नहीं की ASI ने सर्वे रिपोर्ट, एक हफ्ते का मांगा समय