महोबा के डीएम मृदुल चौधरी ने रैन बसेरों का किया औचक निरीक्षण, सामने आया ये सच
UP News: महोबा डीएम मृदुल चौधरी ने देर रात सड़कों पर उतर कर ठंड से बचाव के लिए किए गए इंतजामों का औचक निरीक्षण किया. साथ अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.
Mahoba News: महोबा में कड़कड़ाती ठंड के बीच जिलाधिकारी ने देर रात बचाव को लेकर की गई व्यवस्थाओं की जमीनी हकीकत जानी है. इस दौरान डीएम मृदुल चौधरी का संवेदनशील और मानवीय चेहरा भी देखने को मिला. हाड़कंपा देने वाली सर्द रात में डीएम ने देर रात सड़कों पर निकलकर न केवल खुले आसमान के नीचे सो रहे लोगों को रैन बसेरों तक पहुंचाया, बल्कि उनकी हर संभव मदद भी की. उन्होंने शहर में एक अतिरिक्त रेन बसेरा बनाए जाने के साथ-साथ सार्वजनिक अतिरिक्त स्थानों पर अलाव जलाने के भी निर्देश दिए हैं.
डीएम मृदुल चौधरी ने देर रात सड़क पर निकलकर ठंड से बचाव को लेकर किए गए इंतजामों की समीक्षा की. जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने महोबा नगर पालिका क्षेत्र के रैन बसेरों का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने वहां की व्यवस्थाओं को परखा और अधिकारियों को निर्देश दिया कि ठहरने वालों को रजाई, कंबल और सभी मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराई जाएं.
सड़कों पर सो रहे लोगों को पहुंचवाया रैन बसेरा
इसके बाद डीएम ने आल्हा चौक, तहसील चौराहा, ऊदल चौक, सुभाष चौक, अम्बेडकर पार्क और रोडवेज जैसे स्थानों पर पहुंचकर सड़कों पर ठंड में सो रहे लोगों को रैन बसेरा पहुंचाया. निरीक्षण के दौरान डीएम को सड़क किनारे ठंड में भूखे पड़े एक बुजुर्ग दंपत्ति मिले. जिन्हें तुरंत रैन बसेरा पहुंचाया गया और नगर पालिका को उनके भोजन की व्यवस्था करने का आदेश दिया. डीएम की इस संवेदनशीलता ने शहरवासियों का दिल जीत लिया.
इस दौरान डीएम ने बढ़ती ठंड को देखते हुए महोबा मुख्यालय में सार्वजनिक स्थान पर एक अतिरिक्त रैन बसेरा बनाने का निर्देश दिया. साथ ही शहर के प्रमुख स्थानों पर अलाव जलाने के निर्देश दिए, ताकि ठंड से लोगों को राहत मिल सके.
डीएम ने बताया कि ठंड बढ़ गई है जिसका सीधा असर खुले आसमान के नीचे सोने वालों पर पड़ेगा. इसको लेकर की गई व्यवस्थाओं की जमीनी हकीकत जानने निकले हैं. जहां सड़क और खुले आसमान के नीचे सोने वाले लोगों को रैन बसेरा पहुंचाया गया है. डीएम के इस प्रयास की शहर वासियों ने सराहना की है. इस कड़ाके की ठंड में प्रशासन की व्यवस्थाओं को देखने का काम डीएम खुद कर रहे है.
ये भी पढ़ें: विवादित बयान देने वाले इलाहाबाद हाई कोर्ट के जस्टिस शेखर यादव की बदली बेंच, अब सुनेंगे सिर्फ ये मामले