UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) सरकार अवैध कब्जे और अतिक्रमण को लेकर सख्त है. ऐसे में शासन के निर्देश पर महोबा (Mahoba) के डीएम और एसपी शहर में बुलडोजर लेकर निकलें. जिससे अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया. नगर पालिका, प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों सहित शहर में भ्रमण करते हुए डीएम ने अतिक्रमण के स्थानों को चिन्हित कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. शहर के प्रमुख चौराहों, मुख्य बाजार में पहुंचकर लोगों को अतिक्रमण हटाने की सख्त हिदायत डीएम और एसपी ने दी है. यही नहीं जिला अधिकारी ने बताया कि अभी तक जनपद में 10 अवैध कब्जों को हटाया जा चुका है और आगे भी यह कार्रवाई निरंतर चलती रहेगी.


दिए गए सख्त निर्देश
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ सरकारी जमीनों पर हुए अवैध कब्जों को हटाने के लिए सख्ती दिखा रहे हैं. उनका बुलडोजर प्रदेश में जगह-जगह अवैध कब्जों को हटाने ने जुटा है. सीएम योगी के निर्देश पर ही महोबा के डीएम और एसपी भी शाम के समय शहर में बुलडोजर लेकर निकले. शहर के आल्हा चौक, उदल चौक और मुख्य बाजार होते हुए सड़क पर यह काफिला जहां से भी गुजरा अतिक्रमणकारियों में खलबली मच गई. डीएम ने पालिका और प्रशासनिक अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि शहर में अतिक्रमण के स्थान चिन्हित कर कार्रवाई की जाए. 


UP: सरकारी स्कूलों को गोद लेंगे यूपी के अधिकारी, शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए जारी हुआ ये निर्देश


क्या दी चेतावनी?
खुद डीएम मनोज कुमार और एसपी सुधा सिंह सहित सभी आला अधिकारी अतिक्रमण को चिन्हित करते देखे गए. वहीं देर शाम शहर में घूम-घूम कर ऐसे स्थानों को चिन्हित किया गया जहां पर सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण है. साथ ही बाजार में व्यापारियों द्वारा किए जा रहे अतिक्रमण को लेकर भी प्रशासनिक अमला सख्ती दिखाता देखा गया है. यहीं नहीं प्रशासनिक अमलें के साथ ही चल रही बुलडोजर मशीन से अतिक्रमण हटाए जाने को लेकर चेतावनी दी गई है. जिला अधिकारी मनोज कुमार के नेतृत्व में महोबा शहर के सभी स्थानों पर देर शाम पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने पैदल गस्त कर लोगों से अपने-अपने अतिक्रमण हटाने की अपील की. इस दौरान चेतावनी दी कि यदि अतिक्रमण नहीं हटाए गए तो फिर प्रशासन का बुलडोजर चलाया जाएगा. 


क्या बोले डीएम?
डीएम मनोज कुमार बताते हैं कि शासन का निर्देश मिला है. जिसके तहत अतिक्रमणकारियों को सख्त हिदायत दी जा रही है. इसके तहत अभियान भी चलाया जा रहा है और अभी तक जनपद में 10 ऐसे स्थान है जहां पर सरकारी जमीन पर हुए अवैध कब्जों को बुलडोजर से हटाया जा चुका है. आगे भी यह कार्रवाई लगातार की जाएगी. कहीं भी अवैध कब्जे ना तो बर्दाश्त किए जाएंगे और ना ही अवैध कब्जे होने दिए जाएंगे. इसके लिए डीएम द्वारा मजिस्ट्रेट टीम भी गठित की गई है.


ये भी पढ़ें-


UP News: जेल मंत्री धर्मवीर प्रजापति का निर्देश, यूपी की जेलों में आध्यात्मिक मंत्रों का होगा उच्चारण