UP Accident News: महोबा (Mahoba)  में युवक की संदिग्ध मौत पर हड़कंप मच गया. नहर से ऑटो समेत युवक का शव निकाला गया. मृतक नशे का आदी बताया जा रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर मौत के कारणों की जांच शुरू कर दी है. घटना कंठ थाना क्षेत्र अंतर्गत कनकुआ गांव की है. ऑटो तैइया बांध से निकली नहर में डूबा दिख रहा था. ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची ने नहर से ऑटो को निकलवाया. ऑटो में एक शव को देखकर पुलिस के साथ गांववाले भी हैरान रह गए.


संदिग्ध परिस्थितियों में ऑटो ड्राइवर का मिला शव


पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. मृतक की पहचान 35 वर्षीय अखिलेश कौशिक पुत्र शिवकुमार कौशिक के रूप में की गई है. मध्य प्रदेश के हरपालपुर का रहनेवाला अखिलश कौशिक ऑटो चलाकर परिवार का भरण पोषण करता था. अनुमान लगाया जा रहा है कि नशे में ऑटो चलाते वक्त ड्राइवर हादसे का शिकार हो गया होगा. ऑटो पलटने से ड्राइवर नहर में फंस गया. नहर में डूबने की वजह से ड्राइवर को बाहर निकलने का रास्ता नहीं मिला.


पुलिस को है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने का इंतजार


अपर पुलिस अधीक्षक सत्यम ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक शराब के नशे में ऑटो चला रहा था. ड्राइविंग के दौरान ऑटो नहर में गिरने से डूब गया. और ऑटो सवार की दम घुटने से नहर में मौत हो गई. मामला दर्ज कर घटना की हर पहलू से जांच की जा रही है. पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार है. रिपोर्ट में सामने आए तथ्यों के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने ऑटो ड्राइवर के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है. जवान बेटे की मौत पर परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है. 


Lucknow SGPGI Fire: लखनऊ PGI में वेंटिलेटर फटने से लगी आग, एक महिला की मौत, सरकार ने दिए जांच के आदेशx