(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Mahoba News: भीषण गर्मी के चलते ट्रेन का लोको पायलट हुआ बेहोश, जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती
UP News: झांसी से चलकर बांदा जा रहे मालगाड़ी के लोको पायलट की हालत भी इसी हीट वेव के कारण बिगड़ गई. बताया जाता है कि मालगाड़ी के इंजन का तापमान बढ़कर लगभग 55 डिग्री पहुंच गया.
Mahoba News: यूपी सहित उत्तर भारत के कई शहरों में गर्मी का खासा प्रकोप देखा जा रहा है. ऐसे में बुन्देलखण्ड के महोबा में लग रहा है जैसे मानों आसमान से आग बरस रही हो. इस गर्मी का असर लोगों की जीवन शैली पर पड़ रहा है. आज झांसी से मालगाड़ी लेकर बांदा के लिए निकले ट्रेन का लोको पायलट महोबा पहुंचते ही अचेत हो गया. जिसे एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया. लोको पायलट की अचानक तबियत बिगड़ने से महोबा स्टेशन पर मालगाड़ी करीब ढाई घंटे तक खड़ी रही. दूसरा ड्राइवर के बाद मालगाड़ी को महोबा से बांदा के लिए रवाना किया गया.
महोबा जिले में मौसम विभाग पहले से ही हीट वेव को लेकर अलर्ट जारी कर चुका है. जिसका असर आम जनजीवन पर देखने को मिल रहा है. महोबा जिले में तापमान लगभग 48 डिग्री पहुंचने से झुलसा देने वाली तपिश ने लोगों को बेहाल कर दिया है. झांसी से चलकर बांदा जा रहे मालगाड़ी के लोको पायलट की हालत भी इसी हीट वेव के कारण बिगड़ गई. बताया जाता है कि मालगाड़ी के इंजन का तापमान बढ़कर लगभग 55 डिग्री पहुंच गया. लोको पायलट विनोद कुमार महोबा पहुंचने से पहले गर्मी को सहन नहीं कर पाया और उसकी हालत खराब होने लगी.
हालत बिगड़ने पर अस्पताल में किया गया भर्ती
साथी कर्मी ने लोको पायलट की बिगड़ती हालत की जानकारी दी तो आरोप है कि उच्च अधिकारियों द्वारा 11 घंटे के मेमो के तहत काम करने का दबाव बनाया और आगे गाड़ी ले जाने के लिए कहा मगर लोको पायलट की हालत और बिगड़ गई. लोको पायलट विनोद मालगाड़ी को बंद करके नीचे उतरा और उल्टी करके अचेत हो गया. जिस पर साथी कर्मी ने तत्काल उच्च अधिकारियों से बताते हुए एंबुलेंस को भी सूचित किया. एंबुलेंस की मदद से महोबा जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में लोको पायलट को भर्ती कराया गया.जहां उसका उपचार चल रहा है.
हीटवेव के चलते लोको पायलट पड़ा बीमार
इंजन में मौजूद साथी पायलट गगन सैनी ने बताया कि मालगाड़ी के इंजन पर अचानक तापमान बढ़ रहा था. जिसका असर लोको पायलट विनोद पर देखने को मिला. लोको पायलट की हालत लगातार बिगड़ रही थी. उन्हें उल्टी और चक्कर आ रहे थे. उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल लेकर पहुंचा है, जहां उपचार किया जा रहा है. इमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी पर मौजूद डॉ विष्णु बताते हैं कि लोको पायलट को भर्ती कराया गया है जो अधिक गर्मी के चलते उल्टी और चक्कर से अचेत हो गया था. उस पर हीट वेव का असर देखने को मिला है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में गर्मी ने तोड़े पिछले कई सालों के रिकॉर्ड, मैदानी इलाकों 40 के पार पहुंचा पारा