UP News: महोबा (Mahoba) के कलेक्ट्रेट में किसान संगठनों ने संयुक्त किसान मोर्चा (Samyukt Kisan Morcha) के बैनर तले 'अग्निपथ योजना' (Agnipath Scheme) के विरोध में प्रदर्शन करते हुए धरना दिया है. उन्होंने 'अग्निपथ योजना' को रद्द करने की मांग करते हुए राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया. इस ज्ञापन में कहा गया है कि सरकार किसानों के बच्चों के साथ धोखे की नियत से अग्निपथ योजना लाई है. इसी तरह पहले भी कृषि कानून लाया गया था, किसानों के बच्चों का अहित करने में सरकार तुली है जो किसान बर्दाश्त नहीं करेंगे. 


इन संगठनों ने किया प्रदर्शन


संयुक्त किसान मोर्चा के निर्देश पर महोबा में बुंदेलखंड किसान यूनियन और भारतीय किसान यूनियन ने कलेक्ट्रेट में इकट्ठा होकर 'अग्निपथ योजना' के विरोध में धरना प्रदर्शन किया. सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उन्होंने अग्निपथ योजना को किसान के बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बताया. किसानों का कहना है कि सरकार पहले कृषि कानून लेकर आई थी जिसके लिए किसानों को सड़क पर उतरकर लड़ाई लड़नी पड़ी और सरकार को झुककर कृषि कानून को वापस लेना पड़ा था. एक बार फिर सरकार अब किसान के बेटों का भविष्य बर्बाद करने के लिए 'अग्निपथ योजना' लाई है. फौज में किसान के बेटे ही भर्ती होते हैं उस पर भी 4 साल की योजना का झुनझुना पकड़ा कर उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.




Kanpur Violence: कानपुर हिंसा में पाकिस्तान-ईरान और ओमान से जुड़े तार, हिस्ट्रीशीटर अकील खिचड़ी की चैट से बड़ा खुलासा


प्रदर्शनकारी किसानों का कहना था कि अगर सरकार योजना वापस नहीं लेती तो किसान देश की राजधानी में बड़ा आंदोलन करने के लिए विवश हो जाएंगे. उधर, डीएम मनोज कुमार ने इस संबंध में बताया कि किसान यूनियन ने एक ज्ञापन राष्ट्रपति के नाम से दिया है जिसे आज ही भेज दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि किसानों की समस्या का समय के अनुसार निपटारा किया जाएगा.


ये भी पढ़ें -


Gorakhpur News: सीएम योगी को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार, भीम आर्मी से है 'खास कनेक्शन'