(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Mahoba: सौतेले भाइयों का प्रेम पिता को नहीं आया रास, बेटे को मारी गोली, अस्पताल में भर्ती
Uttar Pradesh News: महोबा में अपने ही बेटे को गोली मारकर घायल कर देने की घटना सामने आयी है. गोली गलने के बाद उसके सोतेले भाई ने पीड़ित को अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया.
UP Crime News: महोबा (Mahoba) जनपद में दिनदहाड़े एक पिता ने अपने ही पुत्र को लाइसेंसी बंदूक से गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए सौतेला भाई जिला अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां इमरजेंसी वार्ड में उसे भर्ती कराया गया. सौतेले भाई के साथ रहने के कारण ही आक्रोशित पिता ने छोटे पुत्र को गोली मारी. सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.
लाइसेंसी बंदूक से गोली मारी
यह पूरी वारदात जनपद के शहर कोतवाली अंतर्गत छिकहरा गांव की है. यहां रहने वाले शिवनारायण शर्मा ने अपने ही 19 वर्षीय पुत्र को दिनदहाड़े लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर घायल कर दिया. बताया जाता है कि शिवनारायण शर्मा की दो पत्नियां हैं. पहली पत्नी अशोक से बड़ा पुत्र सत्यनारायण हैं जबकि दूसरी पत्नी सरोज से छोटा पुत्र सत्यदेव शर्मा है.
आरोपी की पहली पत्नी अपने मायके में रहती है जबकि आरोपी शिवनारायण शर्मा ने अपने पहले पुत्र को पैतृक गांव छिकहरा में छोड़ अपनी दूसरी पत्नी सरोज और छोटे पुत्र सत्यदेव के साथ महोबा शहर के सत्तीपुरा इलाके में निवास करता है. आरोपी की पहली पत्नी का पुत्र सत्यनारायण अपने पैतृक गांव में कृषि कार्य कर गुजर बशर करता है.
दोनों भाइयों में बढ़ी नजदीकी
दूसरी मां का होने के बावजूद भी उसका छोटा भाई सत्यदेव शर्मा अपने सौतेले बड़े भाई से ना केवल स्नेह रखता है बल्कि साथ रहने के लिए एक माह पहले वह अपने पैतृक गांव छिकहरा भी आ गया. छोटा भाई अपने सौतेले बड़े भाई के साथ हंसी खुशी रह रहा था. दोनों भाइयों का स्नेह और प्रेम सौतेली मां और पिता को नागवार गुजरा.
कई बार धमकाने के बावजूद भी जब पुत्र वापस नहीं लौटा तो आज 20 अक्टूबर को पिता शिवनारायण और मां गांव पहुंच गए. जहां सौतेले भाई के साथ रहने को लेकर छोटे पुत्र को धमकाया गया और इस बीच वाद विवाद भी हुआ. इसी बात पर आक्रोशित पिता ने अपनी लाइसेंसी बंदूक मांगी उसके बाद उसने एक हवाई फायर कर दिया.
इसके बाद देखते ही देखते दूसरी गोली अपने ही छोटे पुत्र सत्यदेव को मार दी जिससे वह घायल हो गया. गांव में दिनदहाड़े गोली चलते ही हड़कंप मच गया और गांव के लोग इकट्ठा हो गए. वहीं ग्रामीणों द्वारा पुलिस को भी सूचना दे दी गई.
पीड़ित को इलाज के लिए झांसी रेफर किया गया
घायल सत्यदेव शर्मा को इलाज के लिए जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पुलिस ने भर्ती करा दिया गया जहां डॉक्टर्स ने उसका प्राथमिक उपचार किया. उसके बाद वहां से उसे झांसी मेडिकल के लिए रेफर कर दिया गया. दोनों पुत्र बताते हैं कि सौतेला होने के बावजूद भी दोनों भाइयों में आपसी प्रेम है और वह साथ में रहना चाहते हैं जबकि पिता और मां दोनों को अलग रखना चाहते हैं.
यही नहीं दोनों पुत्रों के गुजर-बसर के लिए भी किसी प्रकार की कोई मदद नहीं करते हैं. जब दोनों भाई साथ रहकर कुछ करना चाहते हैं तो पिता ने इस वारदात को अंजाम दे डाला.
आरोपी पुलिस हिरासत में
इस मामले को लेकर एसपी सुधा सिंह ने कहा कि छिकहरा गांव में पिता द्वारा अपने ही पुत्र को लाइसेंसी बंदूक से गोली मारने का मामला सामने आया है. आरोपी पिता को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और आगे की कार्यवाही में जुट गई है.