Mahoba: खाद की समस्या को लेकर किसानों ने सड़क किया जाम, SDM ने खुलवाया रास्ता
Mahoba Fertilizer Problem: किसानों का आरोप है कि खाद की कालाबाजारी हो रही है. वो रोजमर्रा का काम छोड़कर घंटों लाइन में लगे रहते हैं लेकिन उन्हें खाद नहीं मिलती. किसानों से पुलिस की नोंकझोंक भी हुई.
महोबा में खाद की समस्या से परेशान किसानों ने सड़क को जाम कर जमकर नारेबाजी की. किसानों ने किसान सेवा सहकारी समिति में खाद के विक्रेता पर कालाबाजारी करने का भी आरोप लगाया. यही नहीं किसानों द्वारा मुख्य मार्ग को अवरुद्ध कर खाद दिलाए जाने की मांग प्रशासन से की गई. किसानों द्वारा तकरीबन दो घंटे तक जाम लगा रहा जिससे छोटे-बड़े वाहन फंसे रहे. किसानों के जाम लगाए जाने की सूचना पर एसडीएम सदर मौके पर पहुंच गए और किसानों को समझा कर जाम को खुलवाया गया.
महोबा में खाद की समस्या से जूझ रहे किसानों के सब्र का बांध टूट गया. खाद न मिल पाने के कारण आक्रोशित किसानों ने शहर के बिलबई तिराहे पर जाम लगा दिया. बताया जाता है कि पचपहरा किसान सेवा सहकारी समिति में पिछले 15 दिनों से किसान खाद पाने के लिए चक्कर लगा रहा है. लाइन होने के बावजूद भी किसानों को खाद नहीं मिल पा रही. खाद की उम्मीद में किसान अपने रोजमर्रा के कार्यों को छोड़कर लाइन लगाने को मजबूर है लेकिन फिर भी उन्हें खाद नहीं मिल पा रही.
किसानों का आरोप है कि विक्रेता खाद की बोरियों की कालाबाजारी कर रहा है. रात के समय खुलेआम ब्लैक में खाद बेंची जा रही हैं. अधिक पैसों में मनचाही लोगों को खाद दी जा रही है. जबकि गरीब किसान खाद पाने के लिए परेशान हैं. खाद की किल्लत से जूझ रहे किसानों ने आवाज उठाते हुए बिलबई तिराहे के मुख्य मार्ग में जाम लगा दिया और जमकर नारेबाजी करते हुए खाद दिलवाए जाने की मांग की.
नाराज किसानों को समझाने पहुंची पुलिस की नोकझोंक भी किसानों से हुई है. महिला किसान सुकर्तन, रामदेवी बताती हैं कि सुबह 6 बजे से वो रोज भूखी प्यासी समिति की लाइन में लग कर खाद पाने का इंतजार करती हैं लेकिन 15 दिन होने के बावजूद भी उन्हें खाद नहीं मिल रही. जबकि अन्य लोग बड़ी मात्रा में खाद लेकर जा रहे हैं और खाद ब्लैक में बेंची जा रही हैं. उन्हें अपने खेत में बीज बोन के लिए खेत को तैयार करना है मगर खाद न मिलने के कारण ये संभव नहीं हो पा रहा जिससे किसान चिंचित है.
किसानों की नाराजगी को देखते हुए एसडीएम सदर जितेंद्र कुमार भी मौके पर पहुंच गए और किसानों को खाद दिलाए जाने का आश्वासन देते हुए जाम खुलवाया. एसडीएम सदर जितेंद्र कुमार बताते हैं कि खाद की अभी जो समिति में पंजीकृत किसान हैं उन्हें आज खाद वितरित की जायेगी. बाकी किसानों को कल खाद बांटी जायेगी. खाद की कोई कमी नहीं हर किसान को खाद मुहैया कराई जायेगी.
Jaunpur Dengue News: डेंगू को लेकर जिला अस्पताल में बढ़ी बेड्स की संख्या, घर-घर जाकर चेकिंग