Mahoba News: महोबा में दूसरे विवाह पर पहली पत्नी ने काटा हंगामा, दूल्हे ने कोर्ट का आदेश दिखा रचाई शादी
UP News: महोबा में तलाक के मुकदमे के बीच हो रहे दूसरे विवाह पर पहली पत्नी ने किया हंगामा. पुलिस ने दूल्हे के घर वाले से पूछताछ की. इसके बाद तालाक का आदेश दिखाकर दूल्हे ने दूसरी शादी की.
Mahoba News: महोबा में तलाक के मुकदमे के बीच दूसरी शादी रचाने आए दूल्हे को कोतवाली में करीब 4 घंटा तक नाटकीय घटनाक्रमों से जूझने के बाद नई दुल्हन के साथ जयमाला का मौका मिला. दूसरे विवाह की सूचना पर पहली पत्नी पहुंच गई. जिसने विवाह स्थल और कोतवाली में जमकर हाई वोल्टेज ड्रामा किया है. दूसरा विवाह करने की शिकायत पर पुलिस ने दोनो पक्षों को कोतवाली में बुला लिया. जहां वर पक्ष ने न्यायालय से तलाक के आदेश को दिखाया, तब कहीं जाकर दूल्हे राजा की दूसरी शादी हो पाई.
आपको बता दें कि दूसरे विवाह के बीच पहली पत्नी के हाई वोल्टेज हंगामे का मामला जनपद के चरखारी कस्बे का है. जहां एक गेस्ट हाउस में दूसरा विवाह रचाने आए दूल्हे राजा को बड़ी परेशानी उठानी पड़ी है.बताया जाता है, कि मध्यप्रदेश के लवकुश नगर निवासी दूल्हा अजीत नागर और दुल्हन चरखारी कस्बे में विवाह के लिए परिवार संग पहुंचे थे. जिसकी भनक दूल्हे की पहली पत्नी शिवानी नागर को लग गई. तलाक के मुकदमे के बीच पति के हो रहे दूसरे विवाह को रोकने के लिए वकील के साथ शिवानी चरखारी पहुंच गई. पहली पत्नी ने कोतवाली में पहुंचकर जमकर हंगामा किया और शादी रुकवाने की मांग करने लगी.
मामला सुनते ही पुलिस एक्शन में
पहली पत्नी के होते हुए दूसरे विवाह का मामला देख पुलिस भी हरकत में आ गई. शिकायत पर पुलिस विवाह स्थल पर पहुंची. जहां पुलिस को देख वर और वधू पक्ष में अफरा तफरी मच गई. पुलिस का कड़ा रुख देख बाराती और घराती एक एक कर खिसकना शुरू हो गए. पुलिस दोनों पक्षों को लेकर थाने पहुंची जहां दूसरी शादी रचाने आए अजीत नागर ने बताया कि उसका विवाह 25 नवम्बर 2020 को शिवानी पुत्री राजेश कुमार नागर निवासी मुरैना मध्य प्रदेश के साथ हुआ था. लेकिन शादी के बाद वह मात्र 3 माह ही साथ रही और उसने मुरैना में दहेज एक्ट का मुकदमा दर्ज कराया. इसी बीच अपने बचाव में अजीत ने लवकुशनगर में तलाक का मुकदमा दायर किया. जिसमें पहली पत्नी के न पहुंचने पर अदालत ने फैसला उसके हक में सुनाया गया और न्यायालय से तलाक के बाद वह दूसरा विवाह कर रहा है.
4 घंटे चले ड्रामे के बाद हुई जयमाला
जबकि पहली पत्नी शिवानी बताती है, कि उसका पति उसके साथ मारपीट करता था. जिसका मुकदमे के बाद तलाक का मुकदमा भी चल रहा है,और आज चोरी छिपे शादी करने की जानकारी उसे मिली थी. जिसकी शिकायत उसने थाने में की है. शिवानी ने पुलिस को बताया कि मुरैना न्यायालय में दहेज एक्ट का मुकदमा विचाराधीन है. जिसमें पति के अदालत में न पहुंचने पर वारंट भी जारी है. लेकिन मौके पर वारंट व मुकदमा अभिलेख प्रस्तुत न कर पाने के कारण पुलिस ने भी दूसरा विवाह रोकने से हाथ खड़े कर लिए. करीब 4 घंटे चले नाटकीय क्रम के बाद दूसरा विवाह सम्पन्न हो सका. चूंकि वर वधु दोनों ही लवकुशनगर के हैं, लेकिन शादी रचाने चरखारी पहुंचे जिसको लेकर पुलिस के कई सवालों से भी वर पक्ष को गुजरना पड़ा. लेकिन लवकुशनगर अदालत के फैसले के चलते जयमाला का कार्यक्रम संम्पन्न हुआ.
ये भी पढे़ें: Agra News: ताजमहल में उर्स पर हिंदू महासभा ने की प्रतिबंध लगाने की मांग, कोर्ट में दायर की याचिका