Mahoba News: महोबा जिले में 19 वर्षीय युवती की जिंदगी से जुड़ा एक काला सांप उसका पीछा नहीं छोड़ रहा है. एक नहीं दो नहीं बल्कि पांच वर्ष में उसे 11 बार उसे डस चुका है. एक बार फिर सांप के काटे जाने से युवती को इलाज के लिए जिला अपस्ताल में परिजनों ने भर्ती कराया है. इस अनोखी घटना से गांव के लोग हैरत में तो वहीं इलाज करने वाले डॉक्टर भी हैरान है कि आखिरकार सांप से युवती क्या संबंध है.
दरअसल पूरा मामला महोबा जिले के चरखारी तहसील के पंचमपुरा गांव का है. जहां पांच वर्ष पूर्व वर्ष 2019 में दलपत अहिरवार की 19 वर्षीय पुत्री रोशनी अपने खेत में चने की भाजी तोड़ रही थी. उसी दौरान अचानक उसका पैर एक काले सांप की पूंछ पर पड़ गया और सांप ने उसे काट लिया. इलाज के बाद रोशनी की जान तो बच गई, लेकिन तब से यह सांप मानो उसकी जिंदगी का हिस्सा बन गया.
क्या बोले पीड़िता के पिता
रोशनी का पिता दलपत बताते है कि घर हो, खेत हो या अस्पताल, सांप उसे कहीं भी खोज लेता है. एक बार तो जिला अस्पताल में इलाज के दौरान बेड पर ही उसने रोशनी को डस लिया था. अब तक यह सांप रोशनी को 11 बार काट चुका है. पिता दलपत बताता है कि उसने बेटी रोशनी को सांप के बचाने के लिए हर संभव प्रयास किया है लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ. वह बताता है कि इस मामले को लेकर ओझा, बाबाओं और तांत्रिक के पास भी गया जिसने भगवान शिव का अभिषेक करने का उपाय बताया था, लेकिन इसका ज्यादा दिन फायदा नहीं हुआ और उसे सांप ने एक बार फिर काट लिया.
देवी दर्शन और कन्या भोज भी कराया
तांत्रिकों के कहने पर बेटी को रतनगढ़ की देवी के दर्शन करवाए और कन्या भोज कराया. लेकिन इस उपाय को करने के बाद भी सांप ने उसका पीछा नहीं छोड़ा. भगवान शिव के सामने डेढ़ महीने दीपक जलाने को कहा तो बेटी रोशनी ने भगवान शिव के सामने रोज दीपक जलाया लेकिन इस उपाय से भी रोशनी को सांप से छुटकारा नहीं मिला. पिता दलपत बताता है कि आज फिर रोशनी को एक बार सांप ने काट लिया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, डॉक्टरों के अनुसार उसकी हालत गंभीर है. डॉक्टरों ने उसे झांसी के मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है, लेकिन दलपत ने बताया कि आर्थिक तंगी के चलते बेटी को झांसी ले जाने में वह असमर्थ है. वह अब हर जतन करके बुरी तहत से हार चुका है अब भगवान जो चाहेंगे,वही होगा.
घटना के बाद परिवार में दहशत
इस घटना को जिसने भी सुना वह भी हैरत में पड़ गया. रोशनी का जीजा प्रदीप बताता है कि कुछ लोग इसे तांत्रिक क्रिया बता रहे है जिसके द्वारा सांप को लड़की के पास बार-बार भेजा जा रहा है. जितनी बार सांप काटता है उतनी बार ही उसे इलाज के लिए इसी अस्पताल लेकर आते है. इस रहस्यमयी कहानी ने हर किसी को सोचने पर मजबूर कर दिया है लेकिन रोशनी के जीवन पर खतरे का साया लगातार मंडरा रहा है. प्रदीप बताता है कि सांप घर पर ही नहीं काटता बल्कि यदि किसी रिश्तेदारी में भी जाती है तो वहीं भी सांप उसका पीछा कर पहुंच जाता है. सांप लड़की की जान का दुश्मन बना जिससे परिवार भी दहशत में है.
ये भी पढ़ें: लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसा, 7 यात्रियों की मौत, कई गंभीर रूप से घायल