Mahoba News: यूपी के महोबा में तेज रफ्तार कार और ऑटों के बीच ज़ोरदार टक्कर हो गई, जिसमें एक मदारी, उसके दो बंदरों की मौत हो गई, जबकि मदारी की पत्नी और बेटी समेत परिवार के सात सदस्य बुरी तरह घायल हो गए हैं. इस घटना के बाद पूरे इलाके में कोहराम मच गया है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. इनमें से तीन की हालत बेहद गंभीर है जिसके बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. 


औरैया जनपद के फफूंद गांव निवासी 55 साल के रहमत शाह मदारी का खेल दिखाकर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे. उनके पास एक बंदर को जोड़ा था, जो उनकी रोजी रोटी का साधन था. इनके सहारे 9 सदस्यों का ये परिवार चल रहा था. परिवार को जितना गम मदारी की मौत का है उतना ही अफसोस बंदर के जोड़े का है. वो दोनों भी उनके परिवार के सदस्य जैसे थे और उनके भरण पोषण का एकमात्र जरिया थे. परिवार ने प्यार से उनका नाम अनिल कपूर और श्रीदेवी रखा था.


शराब के नशे में था ऑटो चालक
मृतक के भाई तौफीक शाह ने बताया कि रहमत शाह अपना खेल तमाशा करने के लिए कबरई से मौदहा जा रहे थे. उनके साथ पत्नी, बेटी और बहन और चार भतीजे भी थे. ये सभी टेंपो में सवार होकर जा रहे थे. सबसे आगे रहमत शाह बैठे थे. उन्होंने अपनी गोद में दोनों बंदरों के जोड़े को बिठाया था. जबकि उसका भाई तौफीक अपनी पत्नी के साथ बाइक से आगे-आगे चल रहे थे. ऑटो चालक शराब के नशे में था. जिसके बाद वो सामने से आ रही कार से टकरा गया. 


टक्कर इतनी जोरदार थी ऑटो में आगे की सीट पर बैठे मदारी रहमत शाह और उसके बंदरों की मौत हो गई जबकि परिवार के सात लोग घायल हो गए. हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई. घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची तत्काल राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया. रहमत शाह की मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे में उसकी 50 साल की पत्नी मदनी, 50 साल की बहन लहिकन समेत सात लोग घायल हो गए हैं. इनमें से तीन की हालत बेहद गंभीर है. 


सीओ सिटी दीपक ने बताया कि कार से ऑटो टकरा जाने के कारण ये हादसा हुआ है. पुलिस ने कार और टेंपो दोनों कब्जे में ले लिया है. घायलों का इलाज कराया जा रहा है. जिनमें तीन की हालत गंभीर होने पर उन्हें रेफर कर दिया गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.


यूपी में MLAs की शिकायत पर एक्शन, अब नहीं होगी 'बेइज्जती',अधिकारियों करेंगे ये काम