Mahoba News: उत्तर प्रदेश के महोबा में लगातार तीन बेटियां पैदा होने से नाराज पति ने पत्नी को घर से मारपीट कर बेघर कर दिया. पत्नी के साथ उसने तीनों बच्चियों को भी घर से निकाल दिया है, जिसके बाद पीड़िता दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हो गई है और अधिकारियों से इंसाफ की गुहार लगा रही है. पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तहरीर दी, जिसके बाद एएसपी ने उक्त मामले में जांच के निर्देश भी दिए हैं. 


मामला जनपद के कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जैतपुर कस्बे का है. यहां के मोहल्ला समद नगर में रहने वाले असगर हुसैन की दस साल सबीना परवीन से शादी हुई थी. पिता ने अपनी हैसियत के मुताबिक खूब दान दहेज दिया था. बावजूद इसके ससुराल वाले उसे अक्सर परेशान करते थे और दहेज के लिए भी प्रताड़ित करते थे. कम दहेज लाने का ताना देकर उसके साथ मारपीट भी की गई, सबीना को लगा कि वक्त के साथ सब ठीक हो जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.


बेटियां पैदा होने पर पत्नी को घर से निकाला 


सबीना का आरोप है कि जब उसे बेटी पैदा हुआ तो ससुरालवालों की क्रूरता और भी ज्यादा बढ़ गई और उसके साथ मारपीट का सिलसिला भी बढ़ता चला गया. सबीना के तीन बेटिया पैदा होने के बाद पति की नफरत भी ढ़ती चली गई. बेटे की चाह मे वो अक्सर उसके साथ मारपीट करता था और सार्वजनिक रूप से अपमानित भी करता रहा, सबीना के तीन बेटिया जोया, शेजर और आयशल हैं. एक दिन पति ने गुस्से में उसे एक जोड़ी कपड़े और तीनों बेटियों के साथ घर से निकाल दिया और उसकी पिटाई भी की है. जिसके बाद से सबीना अपनी तीनों बेटियों के साथ दर-दर की ठोंकरें खा रही है. 


पीड़िता के पिता असगर हुसैन ने कहा कि उन्होंने दस साल पहले अपनी बेटी की शादी की थी, लेकिन उसे नहीं पता था कि इसके बाद उनकी बेटी की जिन्दगी नरक बन जाएगी. उन्होंने पहले भी अपने समाज के लोगों के साथ इस मामले को लेकर पंचायत भी की, तब थाने में आपसी समझौता हो गया था, लेकिन फिर भी सबीना के पति का दिल नहीं पसीजा. पीड़िता ने अब न्याय के लिए एसपी कार्यालय में गुहार लगाई है, जिसके बाद एएसपी ने इस मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं. 


Ram Mandir Inaugration: राम मंदिर के पुजारी पद को लेकर वायरल तस्वीर पर ट्रस्ट का बयान, बताया- क्या है पूरी सच्चाई