Mahoba Crime News: महोबा में 6 दिन पूर्व हुए अंधे हत्याकांड का पुलिस खुलासा किया है. हत्यारोपी बदमाश की पुलिस से मुठभेड़ हुई है. जिसमे पुलिस ने अभियुक्त को गोली मारकर घायल कर दिया. बदमाश पर महोबा जनपद सहित मध्य प्रदेश में 13 मुकदमे दर्ज है.


आपको बता दें कि जनपद के श्रीनगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत भण्डरा गांव के जंगल में 6 दिन से पूर्व गांव निवासी जयपाल सिंह उर्फ भोले का खून से लथपथ शव बैरीसाल जंगल में पड़ा हुआ मिला था. इस ब्लाइंड हत्याकांड की तह तक जाने में जिले की श्रीनगर थाना पुलिस फॉरेंसिक टीम और स्वाट पुलिस लगी हुई थी. ब्लाइंड हत्याकांड के खुलासे को लेकर पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता द्वारा गठित की गई टीम हर पहलू से खुलासे का प्रयास करने में जुटी हुई थी. 


बदमाशों ने पुलिस पर की फायरिंग
बताया जाता है कि बीती देर रात पुलिस की टीम हत्या के साक्ष्य संकलन करने के लिए घटनास्थल में सुरागरसी करने. तभी इस दरमियान एक संदिग्ध व्यक्ति मोबाइल टॉर्च की रोशनी में आता दिखाई दिया. पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति को रोकने का प्रयास किया तो उसने भागते हुए पुलिस पर जानलेवा हमला करते हुए फायरिंग कर दी. ऐसे में थाना और स्वाट पुलिस की टीम ने उक्त व्यक्ति को चारों तरफ से घेरकर कर फायरिंग की है. जिससे उसके दाएं पैर में गोली लग गई और वह जमीन पर गिर पड़ा. 


जयपाल सिंह हत्याकांड का हुआ खुलासा
पकड़े गए अभियुक्त ने अपना नाम बत्ती बत्ती दादा उर्फ अरविंद पुत्र वासुदेव बताया. 25 वर्षीय पकड़ा गया बदमाश मध्य प्रदेश के छतरपुर जनपद कस्बा सिविल लाइन का रहने वाला है. जिसकी जामा तलाशी से पुलिस ने 315 बार का अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं. पकड़ा गया बदमाश हिस्ट्रीशीटर है. जिसके खिलाफ महोबा जनपद सहित मध्य प्रदेश में 13 मुकदमे दर्ज है. सीओ सिटी रविकांत गोंड बताते हैं कि अंतर्राज्यीय हिस्ट्रीशीटर बदमाश के खिलाफ चोरी, अवैध शस्त्र, गांजा सहित कई मुकदमे दर्ज हैं और इसके गिरफ्तार होने से 6 दिन पूर्व हुए जयपाल सिंह हत्याकांड का भी खुलासा हो गया. 


पूछताछ में क्या बोले आरोपी
पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह मध्य प्रदेश के छतरपुर निवासी अपने साथी हिमांशु रैकवार के साथ मृतक जयपाल के संग बैठकर शराब पी रहा था. तभी नशे के चलते आपस में कहासुनी और विवाद हो गया और फिर दोनों ने मिलकर डंडे से पीट पीट  कर जयपाल की हत्या कर दी थी. आज हत्या के साक्ष्य डंडों को छुपाने के उद्देश्य से अभियुक्त बत्ती यादव घटना स्थल आया था जहां पुलिस एनकाउंटर के दौरान घायल कर उसे दबोच लिया. घायल हो इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.  जबकि अन्य अभियुक्त हिमांशु रैकवार की तलाश में पुलिस जुटी हुई है. 


ये भी पढे़ं: Hathras Satsang Stampede: हाथरसे हादसे पर राहुल गांधी की सलाह का ओम प्रकाश राजभर ने किया स्वागत, जानें क्या कहा