Mahoba: पत्रकारों के साथ अत्याचार का विरोध, प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन, 'जर्नलिस्ट प्रोटेक्शन एक्ट' बनाने की मांग
Journalist Protest in Mahoba: बीते दिनों यूपी में पत्रकारों के साथ हुई अभद्रता और मारपीट के विरोध में पत्रकार संगठनों ने प्रदर्शन किया. इस मौके पर पत्रकार संगठनों ने जर्नलिस्ट एक्ट बनाने की मांग की.
![Mahoba: पत्रकारों के साथ अत्याचार का विरोध, प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन, 'जर्नलिस्ट प्रोटेक्शन एक्ट' बनाने की मांग Mahoba Journalists Protest against atrocities Demand Journalist Protection Act CM Yogi ANN Mahoba: पत्रकारों के साथ अत्याचार का विरोध, प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन, 'जर्नलिस्ट प्रोटेक्शन एक्ट' बनाने की मांग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/04/435571b731432835b7dc69d80171a1721730726160169651_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mahoba News Today: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में दो पत्रकारों को बंधक बनाकर निर्वस्त्र कर तालिबानी सजा दी गई. फतेहपुर में पत्रकार की हत्या और महोबा में दबंगों के जरिये पत्रकार के साथ अकारण मारपीट को लेकर पत्रकार संगठनों ने एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन किया.
पत्रकारों ने इस दौरान सरीला में दबंग नगर पंचायत अध्यक्ष का पुतला दहन किया. इस दौरान उन्होंने आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करते हुए मुख्यमंत्री को संबोधित एडीएम को ज्ञापन सौंपा है. पत्रकारों ने काले झंडे, बैनर, तख्तियां और हाथ में काली पट्टी बांधकर पांच किमी पैदल चलते हुए मार्च कर अपना विरोध जताया.
पत्रकारों के प्रदर्शन को अधिवक्ताओं, किसान यूनियन और ब्राह्मण समाज का भी समर्थन मिला. सुरक्षा के मद्देनजर प्रदर्शन के दौरान भारी पुलिस बल मौके पर तैनात रहा.
चेयरमैन ने पत्रकार को पीटा
बता दें, बीते दिनों हमीरपुर जिले के सरीला में नगर पंचायत के चेयरमैन पवन अनुरागी और उसके गुर्गों ने एक खबर प्रकाशित होने से काफी नाराज हो गए. इसके बाद आरोपी चेयरमैन और उसके गुर्गों ने दो पत्रकार अमित द्विवेदी और शैलेंद्र मिश्रा को कमरे में बंधक बनाकर निर्वस्त्र कर अमानवीय व्यवहार किया.
इससे पहले जनपद फतेहपुर में भी रंगदारी का विरोध करने पर एएनआई न्यूज एजेंसी के पत्रकार दिलीप सैनी की हत्या कर दी गई थी. महोबा जनपद में भी अखबार के पत्रकार तीव्र प्रकाश सिंह के साथ बेवजह आधा दर्जन बदमाशों ने मारपीट की. पत्रकारों के साथ हुई इस घटना से जिले के पत्रकारों में रोष है.
5 किमी निकाला मार्च
इसको लेकर संयुक्त मीडिया क्लब के बैनर तले प्रेस क्लब एसोसिएशन, प्रेस क्लब ऑफ यूपी और इंडियन कॉउन्सिल ऑफ प्रेस के पत्रकारों ने हाथों में काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया. इस दौरान पत्रकारों शहर के आल्हा चौक से लेकर कलेक्ट्रेट तक करीब 5 किलोमीटर का पैदल मार्च कर अपना विरोध जताया.
विरोध प्रदर्शन के दौरान मजिस्ट्रेट, सीओ सिटी, कोतवाली पुलिस, एलआईयू सहित भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा। पत्रकारों ने ज्ञापन देकर मुख्यमंत्री से सरीला में पत्रकारों के साथ हुई बर्बरता में शामिल आरोपी नगर पंचायत चेयरमैन पवन अनुरागी और उसके गुर्गों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की.
मामले की हो उच्च स्तरीय जांच
संयुक्त मीडिया क्लब के अध्यक्ष भगवान दीन यादव ने कहा कि घटना की निष्पक्ष और त्वरित जांच के लिए उच्च स्तरीय समिति बनाई जाए, जिससे सभी आरोपियों को सजा मिल सके.
संगठन के बुंदेलखंड प्रभारी इरफान पठान ने कहा कि पत्रकारों पर हमले अब बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे. उन्होंने फतेहपुर में एएनआई के मृतक पत्रकार दिलीप सैनी के परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की है. उन्होंने सरीला मामले में शामिल आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की.
जर्नलिस्ट प्रोटेक्शन एक्ट बनाने की मांग
प्रेस क्लब एसोशिएशन के अध्यक्ष अमित श्रोतीय ने कहा कि सरीला नगर पंचायत के चेयरमैन को तत्काल पदमुक्त किया जाए, जिससे वह पद का दुरुपयोग न कर सकें और जांच निष्पक्ष तरीके से हो सके. इसके साथ ही बीते रोज महोबा में पत्रकार तीव्र प्रकाश सिंह के साथ मारपीट करने वाले आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजे जाने की मांग की गई.
प्रदर्शन के दौरान पीड़ित पत्रकारों और उनके परिवारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के साथ, पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाए जाने की मांग की है. उन्होंने पत्रकारों की सुरक्षा के लिए राज्य में जर्नलिस्ट प्रोटेक्शन एक्ट बनाकर जल्द लागू किये जाने की मांग की है, जिससे भविष्य में पत्रकारों के साथ होने वाली घटनाओं को रोका जा सके.
ये भी पढ़ें: Mathura: बांके बिहारी मंदिर में 'चरणामृत' समझकर AC का पानी पी रहे श्रद्धालु, पुजारियों ने की अपील
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)