Mahoba News: महोबा जिले के मकरबई गांव में 8 दिसंबर से लापता कक्षा आठवीं के छात्र का कंकाल कुएं में मिलने से परिवार में हड़कंप मच गया. परिजनों ने पुरानी रंजिश के चलते गांव के ही 3 व्यक्तियों पर अपहरण कर हत्या करने का गंभीर आरोप लगाया है. मृतक के परिवार ने पुलिस पर भी मामले में तहरीर के बाद भी कोई कार्रवाई न करने और लापरवाही बरतने का गंभीर आरोप लगा डाला. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकाला है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
घर से लापता हुआ था
यह वारदात कबरई थाना क्षेत्र के मकरबई गांव की है. यहां के रहने वाले प्रताप अहिरवार का 15 वर्षीय पुत्र नीरज कक्षा आठवीं का छात्र था. वह अचानक 8 दिसंबर को घर से लापता हो गया. परिवार के लोग छात्र की तलाश में दर-दर भटकते रहे. परिवार को लोगों ने कबरई पुलिस को तीन लोगों पर शंका जाहिर करते हुए नामजद तहरीर भी दी लेकिन पुलिस ने इस मामले में कोई गंभीरता नहीं दिखाई ना ही कोई कार्रवाई की गई और ना ही लापता छात्र को तलाशा गया.
कुंए में मिला शव
परिवार में उस समय कोहराम मच गया जब गांव में सुनसान जगह पर बने एक कुएं में एक नरकंकाल बरामद हुआ. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और परिवार के लोग भी पहुंचे. मृतक के पिता, दादा और दादी ने कंकाल से लिपटे कपड़ों और चप्पल से मृतक नीरज की शिनाख्त कर ली. मासूम की दर्दनाक मौत और निर्मम हत्या से परिवार सदमे में है. परिवार ने गांव के ही 3 व्यक्तियों पर अपहरण कर हत्या करने का गंभीर आरोप लगाया है. परिवार ने पुलिस पर भी लापरवाही बरतने का आरोप लगाया गया है.
पुलिस पर भी आरोप
परिवार ने नामजद आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की है. 15 साल के नीरज की मौत होने से पूरे इलाके में सन्नाटा पसरा है. परिवार का कहना है कि पुलिस ने पिछले 8 दिसंबर से लापता छात्र की तलाश नहीं किया. यदि पुलिस सतर्कता और तेजी दिखाती तो शायद मासूम की जान बच सकती थी लेकिन पुलिस की लापरवाही के कारण अब मासूम का शव मिला है और पुलिस अब आरोपियों की गिरफ्तारी की बात कर रही है.
सीओ ने क्या कहा
राम प्रवेश राय सीओ सिटी ने बताया कि एक 13 साल के बच्चे का शव एक कुएं से बरामद हुआ है. उसके गुमशुदगी की रिपोर्ट 2021 में लिखी गई थी. बच्चे को निकालकर उसकी पहचान परिवार वालों ने उसके कपड़ों से की है. शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें:
UP Election: मनोज तिवारी का दावा- CM योगी को मिली जान से मारने की धमकी, खतरा टालने का तरीका भी बताया