Mahoba Flood News: महोबा जनपद के पनवाड़ी विकासखंड में क्योलारी नदी का जलस्तर बढ़ने से जहां एक तरफ दर्जनों गांव का आवागमन बाधित हो गया तो वहीं लापरवाही के चलते एक डंपर नदी में बह गया. गनीमत रही कि चालक और क्लीनर ने तैर कर अपनी जान बचाई है. डंपर चालक की जल्दबाजी हादसे का कारण बनी है पानी में डूबी पुलिया पार करते समय पूरा डंपर पानी में समा गया. जिसका वीडियो भी कैमरे में कैद हुआ है.