Mahoba News: बैंक में काम करते-करते कर्मचारी को अचानक आया हार्ट अटैक, मौत का लाइव वीडियो वायरल
Mahoba Today News: महोबा में एक सप्ताह पहले एक बैंक कर्मचारी काम कर रहा था, तभी कुर्सी पर बैठे-बैठे उसकी मौत हो गई थी. यह वीडियो बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुआ है, जो वायरल हो रहा है.
Mahoba Latest News: महोबा में एक सप्ताह पूर्व बैंक कर्मी की हुई मौत का लाइव वीडियो वायरल हो रहा है. कुर्सी में बैठे-बैठे बैंक कर्मचारी की अचानक हुई मौत का वीडियो सामने आया है. 5 मिनट 25 सेकंड के वीडियो में एचडीएफसी कर्मचारी अपना काम करते-करते अचानक गस्त खाकर गिर पड़ा था और उसकी मौत हो गई थी.
मौत किसी भी दरवाजे और खिड़की से दाखिल हो सकती है और कभी भी किसी को भी मौत आ सकती है. ऐसा ही कुछ देखने को मिला महोबा के कबरई कस्बे में संचालित एचडीएफसी बैंक शाखा में, जहां बीती 19 जून को बैंक कर्मी की अचानक हार्ट अटैक आने से मौत हो गई.
मौत किसी भी दरवाजे और खिड़की से दाखिल हो सकती है और कभी भी किसी को भी मौत आ सकती है. ऐसा ही कुछ देखने को मिला महोबा के कबरई कस्बे में संचालित एचडीएफसी बैंक शाखा में, जहां बीती 19 जून को बैंक कर्मी की अचानक हार्ट अटैक आने से मौत हो गई. बैंक कर्मी की मौत का वीडियो अब सोशल मीडिया… pic.twitter.com/PYulC5kkXl
— ABP News (@ABPNews) June 26, 2024
अचानक मौत की नींद सो गया बैंक कर्मचारी
बैंक कर्मी की मौत का वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें कुर्सी में बैठे-बैठे काम करने के दौरान अचानक बैंक कर्मचारी मौत की नींद सो गया. एक सप्ताह पूर्व हुई इस मौत का वीडियो देख हर कोई हैरत में है. 30 वर्षीय हमीरपुर जनपद के बिवांर गांव निवासी राजेश कुमार शिंदे महोबा मुख्यालय में संचालित एचडीएफसी बैंक में एग्री रीजनल मैनेजर के तौर पर कार्यरत था.
बीती 19 जून को वह बैंक कार्य हेतु कबरई कस्बे की शाखा पर बैठा अपना काम कर रहा था, तभी बताया जाता है कि 11:45 पर अचानक उसे दिल का दौरा पड़ा और इससे पहले कोई कुछ समझ पाता कुर्सी पर बैठा बैठा वह अचेत हो गया.
काम करने के दौरान बिगड़ी तबीयत
5 मिनट 25 सेकंड के लंबे इस वीडियो में एचडीएफसी बैंक शाखा में काम करने के दौरान कर्मचारी की हालत बिगड़ने लगी और बैंक में अफरा तफरी का माहौल हो गया. बैंक के अंदर सामान्य रूप से काम चल रहा था. ऐसे में अचानक बैंक कर्मचारी की हालत बिगड़ गई.
साथ में बैठे अन्य कर्मचारियों ने उसकी हालत बिगड़ता देख पानी की छीटें मारे और एक कर्मचारी ने सीपीआर देने का भी प्रयास किया, लेकिन उसकी बिगड़ी हालत के बाद उसका शरीर धीरे-धीरे शिथिल पड़ गया, जहां बैंक कर्मचारी अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी.
ये भी पढ़ें: आगरा फोर्ट में जल्द शुरू होगा ‘लाइट एंड साउंड शो’, पर्यटन विभाग ने पूरी की तैयारी