UP Crime News: महोबा में युवक ने अपने बड़े भाई की गला घोंटकर की हत्या, एक हजार रुपये के लिए हुआ था विवाद
Mahoba Murder News: महोबा के शहर कोतवाली क्षेत्र के बिलबई गांव में एक युवक ने अपने बड़े भाई से उधार दिए पैसे वापस मांगे, जिस पर दोनों के बीच वाद-विवाद के बाद मारपीट भी हुई थी.
UP News: उत्तर प्रदेश के महोबा (Mahoba) में एक हजार रुपये के विवाद में एक युवक ने अपने ही सगे बड़े भाई की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. इस वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही पुलिस आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी ली. फिलहाल पुलिस हत्यारोपी भाई की तलाश में जुट गई है.
मामला जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र के बिलबई गांव का है. यहां पर सगे छोटे भाई ने एक हजार रुपये लेन-देन के विवाद में बड़े भाई की हत्या कर दी. बिलबई गांव निवासी रमेश राजपूत और उसका सगा छोटा भाई अनिल कृषि कार्य कर अपने परिवार को पाल रहे थे. दोनों भाई खेत पर बनी झोपड़ी में रहकर खेती का काम करते थे. बताया जाता है कि बड़े भाई रमेश ने अपने छोटे भाई अनिल से खेत की सिंचाई के लिए एक हजार रुपये उधार लिए थे. उसे नहीं पता था कि भाई से ली गई उधारी उसकी मौत का कारण बनेगी. बीती रात दोनों भाइयों के बीच हुए विवाद में उसकी हत्या हो गई.
उधार पैसे मांगने पर हुआ विवाद
बताया जाता है कि अनिल ने अपने बड़े भाई से उधार दिए पैसे वापस मांगे, जिस पर दोनों के बीच वाद-विवाद होने लगा. यह वाद विवाद मारपीट में बदल गया, जिसके बाद पड़ोसी संतोष ने दोनों भाइयों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया. आरोप है कि खेत की झोपड़ी में सोते समय अनिल ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर रमेश गला घोंटकर निर्मम हत्या कर दी और वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया. सुबह जब खेत की तरफ लोग पहुंचे तो झोपड़ी में रमेश मृत पड़ा हुआ मिला.
आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दे रही दबिश
सूचना मिलते ही पुलिस आला अधिकारी सहित कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची, जहां शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. इस वारदात के बाद से मृतक के परिवार में कोहराम मचा है. मामूली रकम के लिए रिश्तोम के कत्ल की वारदात सुनकर गांव के लोग हैरत में हैं. अपर पुलिस अधीक्षक सत्यम का कहना है कि मृतक का गला घोंटकर हत्या की गई है. रस्सी बरामद कर ली गई और आरोपी भाई पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है.
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: यूपी में बीजेपी का 'मिशन भाईजान', मुसलमानों को अपने पक्ष में करने के लिए बनाया ये प्लान