UP News: उत्तर प्रदेश सरकार के खेल राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव (Girish Yadav) ने महोबा (Mahoba) के कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के अधिकारियों के साथ जिले में हुए विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की. इस दौरान उनकी बैठक में 12 बार विद्युत आपूर्ति बाधित हुई है. इस दौरान उनकी बैठक में विद्युत आपूर्ति बाधित हुई है. बैठक के दौरान मंत्री ने कानून, स्वास्थ, शिक्षा, विद्युत, कृषि और गोवंश के लिए संचालित योजनाओं की जमीनी हकीकत जानी. जिसमें मंत्री ने पशु चिकित्सा अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और समाज कल्याण विभाग को जमकर फटकार लगाई.
मंत्री ने दिया ये जवाब
इस दौरान पत्रकारों से वार्ता करते हुए राज्य मंत्री ने अखिलेश यादव पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि अखिलेश यादव अपने मुख्यमंत्री काल में ऑस्ट्रेलिया के चश्मे से विकास को देखते थे. जबकि बीजेपी में शिक्षा सहित अन्य विभागों में कायाकल्प हुआ है. उन्होंने कहा कि जल्द ही महोबा में एक स्पोर्ट्स कॉलेज बनाया जाएगा. जिससे यहां की प्रतिभाएं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंच पाएंगे. वहीं विद्युत समस्या को लेकर जब उनसे पूछा गया कि विद्युत समस्या बढ़ रही है और आपकी बैठक के दौरान 12 बार विद्युत आपूर्ति बाधित हुई, जिसको लेकर उन्होंने समस्या के निदान की बात कही है. उन्होंने कहा कि यूपी में बिजली का कोई संकट नहीं है.
मंत्री ने दिखाई सख्ती
महोबा के दौरे पर सरकार के खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव है. जिन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में सभी विभागों के अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक करते हुए धरातल पर हो रहे कार्यों का जायजा लिया. इस दौरान मंत्री की खासी सख्ती देखने को मिली. सही जवाब न मिलने पर जनपद के तीन विभागों शिक्षा विभाग, पशु विभाग और समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों को जमकर लताड़ लगा दी. मंत्री ने मौजूद अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि विकास कार्यों में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं होगी. जनपद में सभी विभागों के संचालित विकास कार्यों को गति दी जाए. मंत्री की बैठक के दौरान विद्युत समस्या साफ दिखाई दी. तकरीबन 12 बार विद्युत आपूर्ति बाधित हुई है.
क्या बोले मंत्री?
इस दौरान पत्रकारों से वार्ता करते हुए सरकार के राज्यमंत्री ने कहा कि आज सीएम योगी के निर्देश पर ऑपरेशन कायाकल्प के माध्यम से स्कूलों का जीर्णोद्धार हो गया है. अब स्कूलों में बड़ा परिवर्तन दिखाई दे रहा है. स्कूलों में शौचालय बने है और बिजली के कनेक्शन हो गए है. जिससे स्कूलों में परिवर्तन दिखने लगा है. प्राथमिक स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को कान्वेंट की तर्ज में दो ड्रेस दी गई हैं. खेल मंत्री ने कहा कि जो गुंडे माफिया अराजक तत्व प्रदेश की कानून व्यवस्था को हाथ में लेकर काम करते थे, आज उनसे पूर्णता मुक्ति मिल गई है. गुंडे बदमाश प्रदेश छोड़ कर चले गए या अपनी जमानत निरस्त कराके जेल में चले गए, यह परिवर्तन है.
ये भी पढ़ें-
Iftar Party: इस बार इफ्तार पार्टी के आयोजन से कतरा रहे अखिलेश यादव, जानिए क्या है वजह?