UP News: महोबा में पुलिस से बेखौफ दबंग, 16 साल के नाबालिग को मारी गोली, हुए फरार
Mahoba News: महोबा में पुलिस से बेखौफ दबंगों ने 16 साल के नाबालिग गोली मारी और मौके से फरार हो गए. ये वारदात शहर कोतवाली क्षेत्र के बिच्छू पहाड़िया स्थित कांशीराम कॉलोनी इलाके में हुई.
Mahoba Crime News: यूपी (UP) के महोबा (Mahoba) में पुलिस की कार्रवाई से भी बदमाशों में खौफ नहीं दिखाई दे रहा. जमानत पर वापस लौटे एक आरोपी ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर एक 16 साल के नाबालिग को गोली मार दी. सीने में गोली लगने के बाद नाबालिग की हालत बेहद नाजुक है. जिला अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद उसे झांसी मेडिकल रेफर कर दिया गया. वहीं घटना की सूचना मिलते ही सीओ सिटी सहित कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है.
दरअसल, महोबा में पुलिस से बेखौफ दबंगों ने सोमवार रात 16 साल के नाबालिग को गोली मारी और मौके से फरार हो गए. ये वारदात शहर कोतवाली क्षेत्र के बिच्छू पहाड़िया स्थित कांशीराम कॉलोनी इलाके में हुई. यहां रहने वाला 16 साल का शादाब अपने एक साथी के साथ रात में गुटखा लेकर वापस लौट रहा था. आरोप है कि तभी बाइक पर सवार आसिफ उर्फ अक्कन और यासीन उर्फ घोड़ा और दो अज्ञात दबंग पहुंचे और बेवजह रौब और दबदबा दिखाकर नाबालिग को धमकाने लगे.
नाबालिग को मारी गोली
नाबालिग ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी आसिफ ने पहले उससे मारपीट की और अचानक अवैध तमंचा निकालकर उसे सीने में गोली मार दी. सीने में गोली लगने से नाबालिग अचेत होकर जमीन पर गिर पड़ा. गोली चलने की आवाज सुनते ही घायल नाबालिग के परिजन समेत आसपास के लोग इकट्ठा हो गए, जबकि सभी आरोपी मौके से फरार हो गए. इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गई. हालत नाजुक होने के चलते यहां से उसे झांसी मेडिकल के लिए रेफर कर दिया गया है.
वहीं इस वारदात को अंजाम देने वाला आसिफ ने इससे पहले कॉलोनी में ही रहने वाले एक युवक अमन को बेरहमी से पीट कर घायल कर चुका है. इस मामले ने पुलिस आरोपी आसिफ को गिरफ्तार किया था. वो जमानत पर वापस लौटा था. वहीं अब उसने एक नाबालिग की हत्या कर दी. मामले में सीओ सिटी राम प्रवेश राय बताया कि एक दबंग ने नाबालिग को गोली मार दी. घायल को इलाज के लिए झांसी मेडिकल भेज दिया गया है. तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी वहीं आरोपियों को पकड़ने के लिए एक टीम गठित की गई है.
Atiq Ahmed News: अतीक अहमद और उसके बेटे के खिलाफ नया मुकदमा दर्ज, प्रयागराज लाने पहुंची यूपी पुलिस