Mahoba Crime News: हत्या या आत्महत्या? महोबा में फांसी के फंदे पर प्रेमी जोड़े के शव मिलने से मचा हड़कंप
UP News: यूपी के महोबा में प्रेमी जोड़ें का संदिग्ध अवस्था में फांसी के फंदे पर लटका हुआ शव मिलने से हड़कंप मच गया. जिसके बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.
![Mahoba Crime News: हत्या या आत्महत्या? महोबा में फांसी के फंदे पर प्रेमी जोड़े के शव मिलने से मचा हड़कंप Mahoba News Dead bodies of a loving couple found hanging on the noose people told the police ANN Mahoba Crime News: हत्या या आत्महत्या? महोबा में फांसी के फंदे पर प्रेमी जोड़े के शव मिलने से मचा हड़कंप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/27/874e31e036efabb190c8c8698aa0aa371661599614187448_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mahoba News: महोबा (Mahoba) में निर्माणाधीन मकान के अंदर प्रेमी जोड़ें का संदिग्ध अवस्था में फांसी के फंदे पर लटका हुआ शव मिलने से हड़कंप मच गया. प्रेमी जोड़े की संदिग्ध मौत हत्या और आत्महत्या की गुत्थी बनी हुई है. शव कई दिन पुराने बताए जा रहे हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रेमी जोड़े के शवों को कब्जे में ले लिया है तो वहीं पता चला है कि मृतक प्रेमी का अपनी ही बुआ की लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था और दोनों का शव मिलने से परिवार में भी कोहराम मचा है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, यह मामला महोबा के अजनर थाना कस्बा के वनरेंज मुख्य मार्ग का है. बमनौरा गांव निवासी रामा रैकवार का 18 वर्षीय पुत्र सोनू रैकवार बीते 16 अगस्त को महोबा शहर के नयापुरा बंधानवार्ड में रहने वाली अपनी बुआ फूफा लालता रैकवार के घर जाने के लिए निकला था. मगर वापस लौट कर नहीं आया. सोनू हाईस्कूल के परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद पुलिस में जाने की तैयारी कर रहा था, लेकिन अचानक निर्माणाधीन मकान से उठी दुर्गंध को लेकर पड़ोसियों ने परिवार के लोगों को सूचना दी तो परिवार के साथ-साथ बड़ी तादाद में ग्रामीण भी इकट्ठा हो गए
वहीं सूचना मिलते ही अजनर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने दरवाजा खोला तो अंदर का नजारा देख सभी हैरत में पड़ गए. मकान के जाल से फांसी के फंदे पर सोनू एक लड़की के साथ लटका है. कई दिन पुराने शव होने के चलते शवों से दुर्गंध आ रही थी और शव फूल गए थे. पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेते हुए पड़ोसियों और परिजनों से पूछताछ की तो पता चला कि सोनू के साथ लड़की का लटका शव उसकी ही बुआ की पुत्री 16 वर्षीय पूजा है जो महोबा शहर के जीजीआईसी कॉलेज की कक्षा 9 वीं की छात्रा थी.
शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा
बताया जाता है कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था.दोनो के शव एक साथ कमरे में संदिग्ध अवस्था मे फांसी पर लटके मिलने से पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है. पुलिस द्वारा दोनों ही परिवारों से भी पूछताछ की जा रही है. ऑनर किलिंग हत्या और आत्महत्या में उलझी प्रेमी युगल की मौत को लेकर पुलिस जांच करने में जुटी है. प्रेमी युगल की संदिग्ध मौत से लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है. वहीं परिवार के लोग भी खुलकर कुछ भी बोलने से बच रहे है.पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
तहसीलदार विपिन कुमार का कहना है कि प्रथम दृष्टिया तो मामला प्रेम प्रसंग का लगता है क्योंकि मृतक लड़की इस लड़के की बुआ की लड़की है. दोनों महोबा में पढ़ते थे, मामले की सूचना पर मैं घटनास्थल पर पहुंचा, उनका शव फंदे लटकता हुआ मिला, शव आठ से दस दिन पुराना लग रहा है, शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें:-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)