Mahoba News: महोबा में शादी समारोह में हर्ष फायरिंग, तीन लोगों को लगी गोली, घायलों की हालत गंभीर
UP News: महोबा में विवाह कार्यक्रम के दौरान हर्ष फायरिंग का मामला सामने आया है जिसमें तीन लोग गोली लगने से घायल हुए हैं, सभी घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद झांसी हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.
![Mahoba News: महोबा में शादी समारोह में हर्ष फायरिंग, तीन लोगों को लगी गोली, घायलों की हालत गंभीर Mahoba news firing at marriage program three injured to admit on district hospital ann Mahoba News: महोबा में शादी समारोह में हर्ष फायरिंग, तीन लोगों को लगी गोली, घायलों की हालत गंभीर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/23/d325289c29e41d9293e30f832724e2bb1708667520781898_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mahoba News: उत्तर प्रदेश में रोक के बावजूद हर्ष फायरिंग के मामले में रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. हर्ष फायरिंग का एक ऐसा महोबा से सामने आया है जिसमें तीन लोग गोली लगने से घायल हुए हैं जिन्हें इलाज के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने सभी को झांसी हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है. जानकारी के मुताबिक ग्राम प्रधान के पुत्र के विवाह में हर्ष फायरिंग की गई थी.
आपको बता दें कि पूरा मामला कबरई थाना क्षेत्र अंतर्गत बम्होरी काजी गांव का है. बताया जाता है कि गांव के प्रधान रामदयाल श्रीवास के पुत्र रविंद्र की शादी का कार्यक्रम चल रहा था और आज मायना की रस्म के दौरान ग्रामीण और रिश्तेदार भोजन कर रहे थे. तभी बताया जाता है कि भटेवर गांव का रहने वाला एक रिश्तेदार ने अचानक विवाह कार्यक्रम में हर्ष फायरिंग कर दी. जिससे खाना खाने बैठे गहरा गांव निवासी 48 वर्षीय हरिदास, लिलवाही गांव निवासी 30 वर्षीय पप्पू श्रीवास और देवीदीन श्रीवास गोली लगने से घायल हो गए.
झांसी हायर सेंटर किया रेफर
अचानक हुई फायरिंग में तीन लोगो के गोली लगने से अफरा तफरी का माहौल हो गया. गोली लगने से घायल हुए तीनों व्यक्तियों को इलाज के लिए ग्रामीण जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां इमरजेंसी वार्ड में प्राथमिक उपचार किया गया है, लेकिन तीनों की हालत गंभीर होने के चलते डॉक्टर द्वारा उन्हें झांसी हायर सेंटर रेफर कर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि गांव में अपना रसूख दिखाने के लिए हर्ष फायरिंग की गई है, जबकि हर्ष फायरिंग को लेकर शासन और प्रशासन लगातार सख्ती दिखा रहा है. इसके बावजूद भी इस पर रोक लगती नही दिखाई दे रही. हालांकि इस मामले में पुलिस की तरफ से कोई बयान समाने नहीं आया है.
ये भी पढ़ें: Azam Khan News: आजम खान की मुश्किलें नहीं ले रहीं कम होने का नाम, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दिया बड़ा आदेश
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)