Mahoba News: महोबा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, हिस्ट्रीशीटर की संपत्ति की जब्त, जानें पूरा मामला
महोबा में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हिस्ट्रीशीटर और अंतर्राज्यीय अपराधी के संपत्ति को जब्त किया है. इस अपराधी पर 33 मुकदमें दर्ज हैं.
![Mahoba News: महोबा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, हिस्ट्रीशीटर की संपत्ति की जब्त, जानें पूरा मामला Mahoba News: Police action in Mahoba, seizure of history sheeter's property, know the whole matter ann Mahoba News: महोबा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, हिस्ट्रीशीटर की संपत्ति की जब्त, जानें पूरा मामला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/30/4eb0cb6decefca72f83d1d92279d812a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mahoba Police Action: महोबा में जिला न्यायालय के निर्देश पर हिस्ट्रीशीटर और अंतर्राज्यीय अपराधी की अपराध कर अर्जित की गई संपत्ति को तहसीलदार की मौजूदगी में कुर्क कर जब्तीकरण की कार्यवाही की गई. शातिर बदमाश के खिलाफ यूपी-एमपी में 33 मुकदमें दर्ज बताये जा रहे है. उसपर हत्या का प्रयास, लूट, गैंगस्टर, 120बी सहित कई गंभीर मुकदमें दर्ज है. हिस्ट्रीशीटर बदमाश की कुर्की की कार्यवाही से अराजकतत्वों में भी हड़कंप मच गया. भारी पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर 22 लाख कीमत के मकान सहित अन्य सामान को जब्तीकरण कर सील कर दिया.
महोबा में दिखा पुलिस का एक्शन
महोबा में अन्तर्राजीय बदमाश की संपत्ति कुर्की करने की कार्यवाही जिला न्यायालय के आदेश पर की गई है. महोबा शहर कोतवाली के हिस्ट्रीशीटर बदमाश वीरू उर्फ वीरेंद्र चौरसिया की संपत्ति की जब्तीकरण की कार्यवाही आज तहसीलदार की मौजूदगी में पुलिस ने की है. महोबा शहर के बंधानवार्ड इलाके में रहने वाले शातिर बदमाश पर यूपी-एमपी में 33 मुकदमे दर्ज हैं. जिनमें 17 मुकदमें महोबा शहर कोतवाली में दर्ज बताए जा रहे है.
कई मामले हैं दर्ज
शातिर हिस्ट्रीशीटर बदमाश वीरू चौरसिया के खिलाफ हत्या के प्रयास के 7 मुकदमे सहित लूट, गैंगस्टर और 120 बी के मुकदमों सहित अन्य धाराओं में मुकदमे दर्ज है. शातिर बदमाश न्यायालय से जमानत पर बाहर है ऐसे में जिला मजिस्ट्रेट द्वारा वाद संख्या 338/2022 के तहत सरकार बनाम वीरू उर्फ वीरेंद्र चौरसिया के खिलाफ धारा 14(1) अधिनियम गिरोह बंद और असामाजिक क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत आज संपत्ति जब्तीकरण कुर्की की कार्यवाही की गई. तहसीलदार बालकृष्ण सिंह की मौजूदगी में दो थानों की पुलिस ने बदमाश वीरू चौरसिया के घर पहुंच कर अपराध कर अर्जित की गई संपत्ति जब्त किया है .
बदमाश के आलीशान मकान में कुर्की का नोटिस पुलिस ने चस्पा किया है. मकान सहित रखी सामग्री की कीमत तकरीबन ₹22 लाख रुपये बताई जा रही है. भारी पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर जब्तीकरण कुर्की की कार्यवाही की है. इस कार्यवाही से अराजक तत्वों में भी हड़कंप मच गया है. तहसीलदार बालकृष्ण सिंह ने बताया कि जिला न्यायालय के आदेशानुसार यह कार्यवाही की गई है जिसमें अपराध कर अर्जित की गई बदमाश की संपत्ति को जब्त कर कुर्क कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें:
Barabanki News: बाराबंकी में इस भूमाफिया पर गिरी पुलिस की गाज, करोड़ों की संपत्ति हुई कुर्क
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)