Mahoba News: महोबा (Mahoba) जेल में बंद एक सजायाफ्ता कैदी ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की है.  हालत बिगड़ने पर कैदी को जेल एंबुलेंस से इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है. कैदी के जहरीला पदार्थ खाने की सूचना पर प्रशासनिक अमला भी अस्पताल पहुंच गया. कैदी का इमरजेंसी वार्ड में गंभीर अवस्था में इलाज किया जा रहा है. कैदी ने जेल में तैनात पुलिसकर्मी पर मारपीट करने का गंभीर आरोप लगाया है.


क्या है पूरा मामला? 
दरअसल, यह मामला महोबा जिला उपकारागार का है. जहां धारा 307 के तहत मध्य प्रदेश के छतरपुर जिला कस्बा के मोहल्ला संकट मोचन में रहने वाला जमाल जेल में बंद है. जिसके द्वारा शहर के बजरिया इलाके में वारदात को अंजाम दिया गया था. कैदी को 10 साल की सजा कोर्ट ने सुनाई थी. इसी के चलते जमाल पिछले 3 सालों से जिला उपकारागार में बंद है. जमाल ने हेयर डाई जहरीला पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या की कोशिश कर डाली. जमाल ने बताया कि पिछले 8 दिनों से जेल में तैनात पुलिसकर्मी दिलीप उसके साथ मारपीट कर रहा है. उसका आरोप है कि जेल में कैदियों को आपत्तिजनक सामग्री देते हुए उसने पुलिसकर्मी को देख लिया था जिसके बाद से उसे प्रताड़ित किया जा रहा है


कैदी का किया जा रहा इलाज 
जमाल का आरोप है कि पुलिसकर्मी दिलीप जेल के अंदर कैदियों को नशीला पदार्थ गांजा बेचने का काम करता है. जिसे कैदी ने देख लिया था. इसके बाद कैदी को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था. शनिवार को भी उसे इस कदर बेरहमी से मारा पीटा कि वह सदमे में आ गया और उसने हेयर डाई जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया. इससे उसकी हालत बिगड़ने लगी. उसे तत्काल इलाज के लिए जेल एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया. इमरजेंसी वार्ड में उसका इलाज किया जा रहा है.जहां तैनात डॉक्टर ने बताया कि उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.


 पूरे मामले को लेकर जेलर शुवमूरत बताते हैं कि उक्त कैदी बैरक के बाहर बेवजह यहां-वहां टहल रहा था जिस पर जेलकर्मी ने उसे डांट दिया और उसने हेयर डाई का सेवन कर लिया जब उनसे पूछा गया कि हेयर डाई जेल के अंदर कैसे पहुंचा तो उन्होंने गोलमोल जवाब देने शुरू कर दिए. बहरहाल अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में कैदी भर्ती है जिसका इलाज डॉक्टरों की देखरेख में चल रहा है.डॉक्टर योगेंद्र बताते है कि कैदी की हालत गंभीर है और उसे भर्ती कर इलाज किया जा रहा है.


यह भी पढ़ें:-


UP Politics: अब पिछड़ा वर्ग के वोट बैंक में सेंध लगाने की तैयारी में BJP, वोटर्स को साधने की कवायद तेज