Mahoba News: महोबा के कलेक्ट्रेट परिसर में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए हए नारेबाजी की. बीते दिनों समाजवादी पार्टी का नाम लेकर कार्यकर्ताओं पर दर्ज कराए गए मुकदमे से कार्यकर्ता आक्रोशित हैं. प्रदर्शनकारियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा और कार्यकर्ताओं पर दर्ज किए गए मुकदमे को वापस लिए जाने की मांग की. मुकदमा वापस न होने पर सपाईयों ने सड़क पर उतरकर बड़ा प्रदर्शन करने की भी चेतावनी दी है.


आपको बता दें कि जनपद के कुलपहाड़ तहसील अंतर्गत आने वाले रिकवाहा गांव में समाजवादी द्वारा छात्र नौजवान पीडीए अभियान के तहत सदस्यता कार्यक्रम किया जा रहा था. उक्त कार्यक्रम सरकारी स्कूल में किए जाने का आरोप लगाकर कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज हुआ है. इस मुकदमें के बाद से सपा कार्यकर्ता अक्रोशी है. सपाईयों  का आरोप है कि राजनीतिक द्वेष भावना के चलते फर्जी मुकदमा कार्यकर्ताओं पर लिख दिया गया. शायद यही वजह है कि सांसद अजेंद्र सिंह लोधी के नेतृत्व में इकट्ठा हुए सपा कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट में पहुंचकर प्रदर्शन किया. 


मुकदमे को वापस लिए जाने की मांग
सपा कार्यकर्ता हाथ में संविधान की किताब लेकर प्रदर्शन करने पहुंचे और दर्ज किए गए मुकदमे को वापस लिए जाने की मांग की. सांसद अजेंद्र सिंह लोधी, सपा नेता पुष्पेंद्र यादव, जिला अध्यक्ष शोभालाल, बाबू मंसूरी सहित वरिष्ठ सपाइयों के साथ पहुंचे कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी भी की. कहा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर बीती 9 अगस्त से 10 सितंबर तक समाजवादी छात्र नौजवान पीडीए सदस्यता अभियान कार्यक्रम के निर्देश दिए गए थे. जिसके तहत सपा कार्यकर्ता रिकवाहा गांव में सदस्यता अभियान चला रहे थे. इसी दरमियान तेज बारिश होने के चलते सपा कार्यकर्ता सरकारी स्कूल में बचने के लिए पहुंच गए. जहां पर पहले से ही ग्रामीणों द्वारा पंडाल लगाकर कृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम की रुपरेखा बनाई जा रही थी. 


आरोप है कि विपक्ष और कुछ अराजक तत्वों ने सपा कार्यकर्ताओं की फोटो खींचकर सोशल मीडिया में वायरल कर दी और सपा के सदस्यता अभियान सरकारी स्कूल में करने का आरोप लगाकर उसे सोसल मीडिया में वायरल किया गया. जिसमें सत्ता पक्ष के दबाव के चलते विद्यालय प्रधानाचार्य इम्तियाज की तहरीर पर मुकदमा समाजवादी पार्टी को जोड़ते हुए लिखवा दिया गया. इस मुकदमे के लिखे जाने से ही सपा कार्यकर्ता आक्रोशित हैं और आज कलेक्ट्रेट पर पहुंचकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया गया. इस बाबत जिलाधिकारी को  एक ज्ञापन भी दिया गया है. जिसमे निष्पक्ष जांच कराकर मुकदमा वापस लिए जाने की मांग की गई. ज्ञापन ने साफ शब्दों में सपा ने कहा कि लिखा गया मुकदमा फर्जी है. ऐसे में इस मुकदमे को वापस लिया जाए, यदि 


लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष धीरेंद्र यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी इस आरोप है कि सपा के बढ़ते जनाधार और पीडीए अभियान की अपार सफलता से ही विपक्ष बौखलाया है. जिसके चलते ही कार्यकर्ताओं पर फर्जी मुकदमे लिखवाकर प्रताड़ित किया जा रहा है. 


ये भी पढ़ें: BJP सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपनी ही सरकार को घेरा, कानून-व्यवस्था पर उठाए सवाल