Mahoba News: महोबा में तांत्रिक की हत्या कर कुएं में फेंका शव, एक हफ्ते पहले हुआ था लापता, पुलिस जांच में जुटी
UP News: महोबा एक तांत्रिक हत्या शव बोरे में बांधकर कुएं में फेंके जाने का मामला सामने आया है. मृतक एक हफ्ते पहले रिश्तेदारी में जाने की बात कहकर निकला था.परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
Mahoba News: महोबा में एक तांत्रिक की हत्या कर शव को बोरे में भरकर कुएं में फेंकने का मामला सामने आया है. तांत्रिक का शव मिलने से परिवार में कोहराम मचा है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को ग्रामीणों की मदद से कुएं से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम कराया है. वहीं घटना स्ठल पर पुलिस टीम के साथ एसपी और एएसपी भी पहुंचे है. तांत्रिक की हत्या को लेकर एफआईआर दर्ज कर खुलासे के लिए एक टीम गठित की गई है.
दरअसल पूरा मामला जनपद के श्रीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ननौरा गांव का है. मृतक तांत्रिक के भतीजे राममिलन ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व उसका चाचा पप्पू सेन घर से एक विवाह कार्यक्रम में जाने की बात कहकर निकलें थे लेकिन उनके वापस न लौटने पर परिवार के लोगों द्वारा पुलिस को गुमसुदा होने की सूचना दी गई थी. जबकि परिवार भी पप्पू सेन की तलाश अपने रिश्तेदारों और परिचितों के यहां करते रहे मगर कहीं भी पप्पू सेन का पता नही चल सका. पुलिस भी अचानक गायब हुए पप्पू की तलाश में जुटी रही लेकिन 25 अक्टूबर से गायब पप्पू का सुराग नहीं मिल पा रहा था.
एक सप्ताह से लापता था मृतक
पप्पू पेशे से तांत्रिक था जो तंत्रमंत्र और जादू टोने के सहारे झाड़फूंक का काम करता था. ऐसे ने उसके अचानक गायब होने पर परिवार की भी चिंता बढ़ रही थी. आज घर से तकरीबन एक किमी. दूरी पर बने कुएं से आ रही बदबू से लोग इकट्ठा हो गए. कुआ में पड़ी बोरे की गठरी से आ रही सड़ांध की सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को दी गई. जिसके बाद मौके पर श्रीनगर थाना पुलिस भी पहुंच गई और ग्रामीणों की मदद से बोरे को कुआ से बाहर निकाला तो सब हैरत में पड़ गए.
एक सप्ताह से लापता चल रहे तांत्रिक पप्पू का शव कुएं से निकला. जिसे देख परिवार के लोगों होश उड़ गए. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसका पंचनामा भरा है. इधर, तांत्रिक की हत्या कर शव को बोरे में भरकर फेंकने की सूचना मिलते ही एसपी अपर्णा गुप्ता और एएसपी सत्यम भी मौके पर पहुंच गए. जहां इलाके के लोगों से पूछताछ की गई. वहीं परिवार के लोगों में तंत्रमंत्र के चक्कर में पप्पू की हत्या की आशंका जताते हुए कार्रवाई की मांग की है. इस मामले में एसपी अपर्णा गुप्ता ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है. मामले के खुलासे के लिए एक टीम गठित की गई है.
ये भी पढ़ें: UP News: यूपी सरकार की हाई पावर कमेटी और किसान संगठनों के बीच हुई बैठक, क्या निकलेगा रास्ता?