Mahoba News: महोबा जनपद में सड़क निर्माण में हो रही देरी से आग बबूला हुए ग्रामीणों ने नाराजगी जाहिर करते हुए लोकसभा चुनाव के बहिष्कार का ऐलान किया है. ग्रामीणों का कहना है कि लंबे समय से सड़क निर्माण को लेकर आश्वासन मिलता रहा लेकिन अभी तक सड़क का निर्माण नहीं कराया गया. कई बार सड़क की मांग करने के बाद भी मांग पूरी नहीं होने से ग्रामीण इस बात से खासे नाराज हैं. ग्रामीणों का कहना है कि जनप्रतिनिधि उन्हें एक सड़क तक नही दें पाए. गांव का मुख्य मार्ग खराब होने से ग्रामीणों की नाराजगी चुनाव नजदीक आते ही खुलकर सामने आई है.
दरअसल महोबा जिले के कुलपहाड़ तहसील क्षेत्र के सीगौन गाँव में सड़क निर्माण में देरी को ग्रामीणों ने चुनावी मुद्दा बना दिया है. 1 अप्रैल को गांव में आयोजित बैठक में ग्रामीणों ने एक सुर में सड़क के निर्माण को लेकर ठोस आश्वासन न मिलने पर चुनाव बहिष्कार करने का ऐलान किया है. ग्रामीणों ने इस मांग को लेकर गांव में जगह-जगह सड़क नहीं तो वोट नहीं के बैनर लगा दिए.
ग्रामीणों ने सड़क की मांग को लेकर खोला मोर्चा
ग्रामीणों ने कहा कि लंबे समय से गांव की सड़क के निर्माण की मांग की जा रही है. सीमा क्षेत्र पर गांव होने के कारण उपेक्षित है. झांसी मिर्जापुर राजमार्ग से गांव को जोड़ने वाली सड़क लंबे समय से गड्ढों में तब्दील हो गई है. गांव से ग्रामीणों को गड्ढों में तब्दील सड़क से यात्रा करना मजबूरी बना हुआ है. कई बार इस मार्ग में लोग गिरकर चुटहिल हो जाते है. ग्रामीणों का कहना है कि पूर्व में सड़क की मांग पर आश्वासन मिला जो अब तक पूरा न हो सका.
ग्रामीणों ने बताया कि पक्की सड़क न होने से मरीजों और गर्भवती महिलाओं को अस्पताल ले जाने में सबसे ज्यादा परेशानी होती है. कई बार रास्ते में ही प्रसव हो चुके हैं. ग्रामीणों ने कहा कि विधायक से लेकर सांसद सहित अन्य जनप्रतिनिधियों से समय-समय पर सड़क निर्माण की मांग की गई मगर इस समस्या को गंभीरता से नहीं लिया गया. ग्राम प्रधान गजेश राजपूत,पूर्व प्रधान भगवान दास मिश्रा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने सड़क निर्माण के लिए हल्लाबोल दिया है.
ये भी पढ़ें: Gonda News: केस में गड़बड़ी करना प्रभारी निरीक्षक को पड़ा भारी, गोंडा पुलिस ने दर्ज किया मामला