Mahoba Murder: महोबा में बीते दिनों एक सर्राफा व्यापारी के साथ हुई लूट और हत्या की जघन्य वारदात को अंजाम देने वाले तीन बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई. पुलिस की जवाबी कार्यवाही में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए. पुलिस ने तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपियों के पास से लूट के आभूषण, नगदी और अवैध तमंचे कारतूस बरामद हुए है. तीन आरोपी अब भी फ़रार बताए जा रहे हैं.
दरअसल जनपद के पनवाड़ी थाना कस्बा में बीती 25 जनवरी की शाम अलीपुरा मोहल्ले में रहने वाले सर्राफा व्यवसायी अजयकांत सोनी चौबे मार्केट में अपनी ज्वेलर्स शोरूम को बंद कर बाइक से घर वापस लौट रहे थे तभी पहले से घातकर बैठे बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया और सरेशाम गोली मार कर सोने-चांदी के आभूषणों से भरे बैग को लूटकर फरार हो गए थे. इस घटना में घायल व्यापारी की इलाज के दौरान मौत हो गई थी.
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने किया घेराव
शुक्रवार की सुबह पुलिस टीम को सूचना मिली कि पनवाड़ी थाना क्षेत्र के बिजरारी जंगल में लूट की वारदात में शामिल तीन आरोपी माल का बंटवारा कर रहे हैं. जिस पर तीन पुलिस टीमें मौके पर जा पहुंची और घेराबंदी कर दी. ख़ुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फ़ायरिंग की. जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों के पैर में गोली लगने से घायल हो गए. पुलिस ने मौके से तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.
जल्द अमीर बनने की चाह में की वारदात
एसपी अपर्णा गुप्ता ने मामले की जानकारी देते हुए कहा,मृतक व्यापारी अजयकांत सोनी की दुकान के पास में ही आरोपी सईद अपने पिता हमीद के साथ चूड़ी बेचने का काम करता है. जल्दी अमीर बनने की चाह में आरोपी ने मध्यप्रदेश के दतिया में रहने वाले अपने दूर के रिश्तेदार नदीम उसके पिता शकूर और दो अन्य साथी मनमोहन और आनंद प्रजापति को बुला लिया. सभी ने दुकान में ही बैठकर लूट करने की योजना बनाई और व्यापारी की रेकी की. जिसके बाद मौक़ा देखते हुए इस वारदात को अंजाम दिया था.
पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले मुख्य अभियुक्त पिता हमीद और उसके पुत्र सईद सहित आनंद को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. जिनके पास से 1 किलो सोने के आभूषण, 12 किलो 500 ग्राम चांदी के आभूषण, दो तमंचे कारतूस और तीन मोबाइल बरामद किए है. तीन अन्य फरार अभियुक्तों मनमोहन पाल, नदीम, शकूर की तलाश के लिए पुलिस टीम लगी हुई है. पुलिस टीम की इस कामयाबी पर एसपी ने ₹50000 का नाम टीम को देते हुए हौसला बढ़ाया है.
UP Politics: सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ दिखे योगी सरकार के मंत्री, सामने आई ये तस्वीर