महोबा: नकली खाद के कारोबार का भंडाफोड़, नई पैकिंग का बाजार में बेच रहे माफिया
Fake Fertilizer in Mahoba: रबी की फसलों की बुवाई का सीजन शुरू होते ही खाद की डिमांड बढ़ गई है. महोबा में खाद की किल्लत का तस्कर फायदा उठा रहे हैं और वह किसानों को नकली खाद बेच रहे हैं.
Mahoba News Today: रबी की फसल का सीजन शुरू होते ही महोबा में खाद की किल्लत शुरू हो गई. इसका फायदा उठाकर नकली खाद बेचने वाले गिरोह सक्रिया हो गया. महोबा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली खाद बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है.
पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने अवैध खाद फैक्ट्री पर छापेमारी करते हुए बड़ी मात्रा में नकली खाद, बोरियां, पैकिंग मशीन और केमिकल बरामद किया है. पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस इस गोरखधंधे में शामिल अन्य अभियुक्तों की तलाश में जुट गई है.
आरोपी मध्य प्रदेश से नकली खाद लाकर उत्तर प्रदेश में खपा रहे थे. इन दिनों बुंदेलखंड के महोबा में नकली खाद बनाने और बेचने का कारोबार जोरों पर है. तस्कर किसानों को असली खाद के अभाव में नकली खाद देकर ठग रहे हैं.
53 बोरी नकली खाद बरामद
इसी तरह के मामले में जिले के महोबकंठ थाना क्षेत्र के चौका गांव में ग्राम सचिवालय के पास संचालित अवैध खाद की फैक्ट्री का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. पुलिस, प्रशासन और कृषि विभाग की संयुक्त टीम ने जब मकान में छापा मारा तो वहां नकली खाद बनाने वाली फैक्ट्री का खुलासा हुआ. पुलिस ने मौके से दो लोगों को हिरासत में लिया गया है.
महोबा एडीएम राम प्रकाश ने बताया कि हमें किसानों से शिकायतें मिल रही थी कि खाद की कमी के चलते उन्हें नकली खाद बेची जा रही है. इसी के आधार पर छापा मारा गया और मौके से 53 बोरी नकली खाद, केमिकल, खाली बोरियां और पैकिंग मशीन सहित अन्य सामग्री बरामद किया गया है.
'दोगुने दाम पर बेचते थे नकली खाद'
इस मामले में एडीएम राम प्रकाश ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ जारी है और इस अवैध कारोबार में संलिप्त अन्य लोगों का पता लगाया जा रहा है. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे मध्य प्रदेश से घटिया किस्म की खाद खरीदकर उसमें कैमिकल मिलाते थे और उसे नई बोरियों में पैक कर दोगुने दाम पर यूपी में किसानों को बेचते थे.
एडीएम राम प्रकाश ने बताया कि पकड़ी गए खाद का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है. पुलिस और प्रशासन ने इस कार्रवाई के बाद इसमें शामिल अन्य लोगों की तलाश कर रही है, जिससे किसानों को इस तरह की ठगी से बचाया जा सके.
ये भी पढ़ें: शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने रामभद्राचार्य को दी सीधी चुनौती, तौकीर रजा को भी दिया जवाब