Mahoba News: महोबा में बीते दिनों एक युवक की हत्या का खुलासा करते हुए हत्या करने वाले पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया. अवैध संबंधों के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया था. पुलिस ने आलाकत्ल कुल्हाड़ी के साथ दंपत्ति को गिरफ्तार करते हुए वैधानिक कार्यवाही की है और दोनों को जेल भेजा गया है.


दरअसल महोबा जनपद के महोबकंठ थाना क्षेत्र अंतर्गत सौरा गांव में बीती 25 फरवरी को खेत में सो रहे एक व्यक्ति की कुल्हाड़ी से प्रहार कर जघन्य हत्या कर दी गई थी. इस वारदात के बाद से इलाके में सनसनी फैली हुई थी. बताया जाता है कि सौरा गांव निवासी हाकिम सिंह (40) पुत्र मेहरबान सिंह रात में अपने खेत पर सो रहा था. तभी अज्ञात ने धारदार हथियार से ताबड़तोड़ प्रहार कर मौत के घाट उतारा था. 


अवैध संबंध के चलते की हत्या 
इस अंधे हत्याकांड को लेकर पुलिस हत्यारे की तलाश में जुटी हुई थी. जिसको लेकर पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता ने घटना के अनावरण को लेकर टीम भी गठित की थी. इस आधार पर महोबकंठ थाना पुलिस ने साक्ष्य संकलन कर आखिरकार इस अंधे हत्याकांड का आज खुलासा कर दिया. पूछताछ में पुलिस को पता चला कि हत्या की वजह अवैध संबंध है. 


महोबकंठ थाना प्रभारी राधेश्याम वर्मा बताते है मृतक हाकिम सिंह गांव में ही रहने वाले अजुद्धी के साथ मिलकर खेत बलकट में लेकर कृषि कार्य करते थे. जिससे हाकिम सिंह का अजुद्धी के घर आना जाना होने लगा और देखते ही देखते मृतक हाकिम सिंह का दोस्त की पत्नी के साथ नजदीकियां बढ़ कर अवैध संबंधों तक आ गई. अजुद्धी खेती के आलावा मछली बेचने खरीदने का भी काम करता था जबकि उसकी पत्नी खेत में हाकिम सिंह के साथ ही रहती थी दोनो के बीच बढ़ते नाजायज संबंध इस कदर बढ़े कि मृतक उसे न तो किसी से बात करने देता और उसे आए दिन प्रताड़ित करने लगा. 


25 फरवरी दिया था वारदात को अंजाम 
वर्मा के मुताबिक वह उसके अश्लील वीडियो बनाकर गांव वालो को दिखाने की धमकी देता. धीरे धीरे नाजायज संबंधों की बात अजुद्धी तक पहुंच गई तो वहीं उसकी पत्नी ने भी उसे प्रताड़ित करने की बात बताई. जिस पर पति पत्नी ने हाकिम सिंह की हत्या करने की खौफनाक साजिश रच डाली और बीती 25 फरवरी को युवक पर खेत में सोते समय कुल्हाड़ी से प्रहार कर मौत के घाट उतार दिया. इस अंधे हत्याकांड में चार दिन बाद ही पुलिस को कामयाबी मिली गई है. पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा कर पति पत्नी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने हत्यारोपी दंपति पर हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दोनो को जेल भेज दिया.


ये भी पढ़ें: Uttarakhand News: कोरोना जांच घोटाले में हरिद्वार की पैथोलॉजी लैब पर मुकदमा, ईडी की रिपोर्ट पर एक्शन