Mahoba Crime: झोपड़ी में चल रही थी अवैध हथियार फैक्ट्री, पुलिस ने किया भंडाफोड़, दो आरोपी गिरफ्तार
UP News: चुनाव आचार संहिता लगने के बाद महोबा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने झोपड़ी में चल रही हथियान बनाने की फैक्ट्री में छापा मारते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
![Mahoba Crime: झोपड़ी में चल रही थी अवैध हथियार फैक्ट्री, पुलिस ने किया भंडाफोड़, दो आरोपी गिरफ्तार Mahoba Police Raid in illegal arms factory and arrested two accused ann Mahoba Crime: झोपड़ी में चल रही थी अवैध हथियार फैक्ट्री, पुलिस ने किया भंडाफोड़, दो आरोपी गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/19/ad3eca99df8b761cc43bab0f17bf52791710817338983898_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mahoba News: लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बीच अब महोबा जिला प्रशासन ने चुनाव शांति पूर्ण संपन्न कराने के लिए कमर कस ली है. पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर बदमाशों द्वारा संचालित अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. गांव के बाहर झोपड़ी बनाकर संचालित हो रही असलहा फैक्ट्री का खुलासा कर पुलिस ने शातिर दो बदमाशों को भी गिरफ्तार कर लिया. पुलिस बदमाशों के पास से बने और अधबने भारी मात्रा में अवैध असलहे और कारतूस बरामद हुए हैं.वहीं असलहा बनाने के उपकरण भी बरामद किए गए हैं. जिसके आधार पर पुलिस ने हिस्ट्रीसीटर अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की.
दरअसल लोकसभा चुनाव की घोषणा होने के साथ ही अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त शातिर बदमाश अधिक पैसा कमाने की चाह में अवैध असलहों का काम कर रहे हैं. चुनाव में अवैध तमंचों की बढ़ती मांग को देखते हुए पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर दो बदमाशों द्वारा संचालित असलहा फैक्ट्री पर छापेमारी की है. इस संबंध में बताया गया कि शहर कोतवाली क्षेत्र के बरात पहाड़ी गांव के बाहर झोपड़ी बनाकर हिस्ट्रीशीटर बदमाश अवैध असलहा फैक्ट्री संचालित किए थे. जिसकी सूचना लगातार मुखबारों से पुलिस को मिल रही थी. ऐसे में शहर कोतवाली पुलिस ने आज घेराबंदी कर असलहा फैक्ट्री में छापेमारी कर दी. जहां भागने की कोशिश कर रहे दो शातिर बदमाशों को पुलिस ने दबोच लिया.
![पुलिस हिरासत में आरोपी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/19/d9da8617df82b7ead038bdbd80b276051710817433800898_original.jpg)
हथियान बनाने का समान बरामद
पुलिस के अनुसार पकड़े बदमाशों के नाम गुलबदन राजपूत और पप्पू कुशवाहा है. इनका अपना एक आपराधिक इतिहास भी है. हिस्ट्रीशीटर इन बदमाशों द्वारा चुनाव में अवैध तमंचों को बेचने का काम किया जा रहा था. जिनके पास आधा दर्जन बने, 6 अधबने अवैध तमंचे, कारतूस,एक बंडल में एक नली बंदूक और अधबनी बंदूक के अलावा शस्त्र बनाने के उपकरण भी बरामद किए गए हैं.
पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता बताती हैं कि चुनाव में इन अवैध तमंचों का इस्तेमाल हो सकता था ऐसे में पुलिस को यह बड़ी कामयाबी मिली है. दोनों शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की गई है और अभी अन्य ऐसे बदमाशों पर पुलिस की निगाह है, जो चुनाव में अवैध असलहा और शराब का प्रयोग कर सकते हैं उन पर भी कार्यवाही होगी.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: रुद्रप्रयाग के कई गांव में वोटिंग का विरोध करने की चेतावनी, ग्रामीणों ने रखी ये मांगे
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)