महोबा: उत्तर प्रदेश के महोबा शहर की सुभाष नगर पुलिस चौकी क्षेत्र से शुक्रवार को दो नाबालिग जुड़वा बहनें लापता हो गई हैं. अपर पुलिस अधीक्षक आरके गौतम ने बताया कि एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई कि उसकी दो नाबालिग बेटियां सुबह घर से लापता हो गई हैं. घर से नकदी और आभूषण भी गायब हैं.
जांच में जुटी हैं पुलिस टीमें
गौतम ने कहा कि, ''उनके घर से एक मोबाइल फोन पुलिस के हाथ लगा है, जिसकी कॉल डिटेल निकलवाई जा रही है और आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही हैं. फिलहाल, लड़कियों की बरामदगी के लिए सर्विलांस और पुलिस की टीमों को लगाया गया है.''
कांग्रेस ने कानून-व्यवस्था को लेकर उठाए थे सवाल
बता दें कि, हाल ही में यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने महोबा का दौरा किया था. इस दौरान उन्होंने प्रेस वार्ता कर सरकार को आड़े हाथों लिया था. कांग्रेस नेता ने महिलाओं पर अत्याचार, उत्पीड़न को लेकर सरकार को जमकर लताड़ा था. उन्होंने कहा था कि समूचे प्रदेश में कानून-व्यवस्था को लेकर हो रहे अत्याचार महिला उत्पीड़न, किसानों, मजदूरों और बेरोजगारो के साथ सरकार छलावा कर रही है. महोबा के बहुचर्चित इंद्रकांत त्रिपाठी मामले में आईपीएस मणिलाल पाटीदार की गिरफ्तारी को लेकर भी सरकार पर आरोप लगाए थे.
यह भी पढ़ें: