Mahoba News: महोबा में पुलिस की पकड़ में आया वांछित गैंगस्टर, अरेस्ट करने के लिए करनी पड़ी कड़ी मशक्कत, जानें- क्या है पूरी घटना
उत्तर प्रदेश के महोबा में एक वांछित गैंगस्टर को गिरफ्तार किया गया है. इस गैंगस्टर को गिरफ्तार करने में पुलिस की टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी.
UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के महोबा (Mahoba) में वांछित गैंगस्टर (Wanted Gangster) के घर दबिश देने गई पुलिस टीम पर पुलिस अधीक्षक आवास के सामने हमला हो गया. पुलिस को देख वांछित ने पुलिस टीम पर पत्थर मारने शुरू कर दिए. हालांकि 2 घंटे के ऑपरेशन के बाद पुलिस वांछित अपराधी लालू को पकड़ने में कामयाब रही. घटना में एक पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.
यह पूरी घटना महोबा शहर कोतवाली इलाके के पुलिस अधीक्षक आवास के सामने हुई है. जहां पुलिस वांछित आरोपी लालू की तलाश में दबिश देने आई थी. बताया जा रहा है कि पुलिस टीम बिना तैयारी के आरोपी के घर उसे गिरफ्तार करने पहुंच गई थी. पुलिस टीम को देखते ही लालू ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया है. जिसमें एक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया.
Rampur उपचुनाव में BSP ने लिया चुनाव ना लड़ने का फैसला, ये है वजह?
पहाड़ी पर चढ़कर फेंकने लगा पत्थर
पुलिस टीम पर हमले की जानकारी मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को आरोपी को पकड़ने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. इस मामले को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक आर. के. गौतम ने बताया कि गैंगस्टर के आरोपी को गिरफ्तार करने पुलिस टीम गई थी जिन्हें चकमा देकर अभियुक्त पहाड़ी पर चढ़ गया और हमला करने लगा. वह पहाड़ी से पत्थर फेंक रहा था. जिसमें एक पुलिसकर्मी घायल हुआ है. घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने मोर्चा संभाला. वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें -