UP News: महोबा में झाड़-फूंक के चक्कर में गर्भवती महिला की मौत, तांत्रिक ने दबा दिया था पेट
Mahoba News: उत्तर प्रदेश के महोबा में एक युवती की तबीयत बिगड़ने के बाद ससुराल के लोगों ने भूत प्रेत का साया मानकर उसका इलाज अस्पताल में न कराकर तांत्रिक से झाड़-फूंक कराई, जिसके उसकी मौत हो गई.
![UP News: महोबा में झाड़-फूंक के चक्कर में गर्भवती महिला की मौत, तांत्रिक ने दबा दिया था पेट Mahoba Pregnant woman died due to exorcism Tantrik suppressed her stomach ANN UP News: महोबा में झाड़-फूंक के चक्कर में गर्भवती महिला की मौत, तांत्रिक ने दबा दिया था पेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/16/d178fa026cf369157e3bb8aaaebea77b1692208273371367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mahoba Woman Death News: उत्तर प्रदेश (UP) के महोबा में झाड़-फूंक के चलते एक 20 साल की गर्भवती महिला की मौत हो गई. ससुराल वालों ने तबीयत बिगड़ने पर इलाज की जगह तांत्रिक से झाड़-फूंक और तंत्र-मंत्र कराया. इसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई. अचेत अवस्था में परिवार के लोग उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. भूत-प्रेत का साया मानकर तांत्रिक से झाड़-फूंक कराने के कारण गर्भवती की मौत से परिवार में कोहराम मचा है. सूचना पर पहुंची पुलिस की ओर से शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक शहर के मोहल्ला शेखूनगर इलाके का निवासी जीतेंद्र अपनी पत्नी पूजा के साथ रहकर मुंबई में मजदूरी का काम करता था. गर्भवती होने के बाद से उसकी तबीयत बिगड़ने पर वह अपनी पत्नी को इलाज के लिए ले आया. यहां ससुराल और गांव के लोगों ने भूत प्रेत का साया मानकर पीड़िता का अस्पताल में इलाज न कराकर तांत्रिक से झाड़-फूंक कराई. पति और परिवार के लोग तंत्र-मंत्र और झाड़-फूंक के फेर में पड़ गए, जिसके परिणाम में विवाहिता की मौत हो गई.
आए दिन बिगड़ जाती थी युवती की तबीयत
मृतक की सास का कहना है कि उसकी बहू गर्भवती थी और उसकी तबीयत आए दिन बिगड़ जाती थी. भूत-प्रेत के साये के चलते वह चीखती-चिल्लाती और तरह-तरह की आवाजें निकाल रही थी. इस वजह से उसका इलाज अस्पताल में न कराकर श्रीनगर कोतवाली क्षेत्र के सेलापुरवा गांव में तांत्रिक के दरबार में झाड़-फूंक कराई गई. इससे उसकी बहू की हालत और बिगड़ गई. सास का आरोप है कि तांत्रिक ने उसकी बहू का पेट दबा दिया. फिर उसके पेट में दर्द उठा और हालत बिगड़ गई. अंधविश्वास में डूबा परिवार एक तांत्रिक के सहारे बहू को ठीक कराने में जुटा रहा लेकिन जब उसकी हालत ज्यादा बिगड़ी गई तो परिवार के लोग जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया.
हर पहलू से जांच करने की बात कह रही पुलिस
झाड़-फूंक के कारण एक नवविवाहिता की मौत महोबा में चर्चा का विषय बनी हुई है. वहीं सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस हर पहलू से जांच करने की बात कह रही है. अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में तैनात डॉक्टर पंकज का कहना है कि नवविवाहिता को मृत अवस्था में ही लाया गया था. शव को मोर्चरी हाउस में रखवाकर पुलिस को सूचना दी गई है. मौत के क्या कारण है ये पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा.
ये भी पढ़ें- UP News: सेना का जवान हुआ हनी ट्रैप का शिकार, पहले दोस्ती फिर शादी... अब अश्लील वीडियो बनाकर किया ये काम
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)