Mahoba News: महोबा जनपद में सड़क हादसे में दो मौसेरे भाइयों की संदिग्ध मौत हो गई.इस मौत पर परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम कराया है और पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है.पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच कर कार्रवाई की बात कही है.हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि दोनों युवकों की सड़क हादसे मौत हो गई.
आपको बता दें कि अजनर थाना क्षेत्र के टिकरिया गांव में ये हादसा घटित हुआ है.जहां रहने वाले महेश का 18 वर्षीय पुत्र अपने मौसेरे भाई 20 वर्षीय रुपेश के साथ शौच क्रिया के लिए घर से निकला था और दोनों लौटकर वापस नहीं आए.बताया जाता है कि हमीरपुर जनपद के धगवा गांव निवासी अशोक का पुत्र रूपेश टिकरिया गांव में रहने वाले अपने मौसा महेश के घर पर आया हुआ था.जहां मौसेरे भाई अरुण के साथ बाइक से शौच क्रिया के निकलें थे. मगर वापस नहीं लौटे.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
ऐसे में सभी परिजन दोनों युवकों की तलाश के लिए घर से निकले.जहां गांव के बाहर खेतों के पास दोनों खून से लथपथ पड़े मिले मिले.देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई.जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे मगर डॉक्टर ने दोनों को ही देखते मृत घोषित कर दिया.युवकों की संदिग्ध मौत की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.मृतक अरुण के पिता महेश ने युवकों की संदिग्ध मौत में की आशंका जाहिर की है.
क्या बोले सीओ हर्षिता गंगवार
जबकि इस मामले को लेकर सीओ कुलपहाड़ हर्षिता गंगवार ने बताया कि डायल 112 पुलिस को सूचना मिली थी की बाइक सवार दो युवक पेड़ से टकरा जाने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हुए हैं.जिन्हें पुलिस द्वारा इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था.जहां उन्हें डॉक्टर ने मृत घोषित किया था.दोनों युवकों की मौत सड़क हादसे के कारण हुई है और पूरे मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: UP Politics: लखनऊ में अब एक और पोस्टर, सपा प्रमुख के लिए लिखी बड़ी बात, तस्वीर वायरल