UP Crime News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में सीएम योगी (CM Yogi) का बुलडोजर (Bulldozer) अवैध कब्जों और माफियाओं पर चल रहा है. मगर बुंदेलखंड (Bundelkhand) के महोबा (Mahoba) में भूमाफिया भी अपना बुलडोजर चलाकर गरीबों की जगह कब्जाने में जुटे हैं. रिटायर्ड फौजी की जमीन पर भूमाफियों ने बुलडोजर चलाकर उसकी जमीन की बॉउंड्री गिरा कर कब्जा कर लिया. पीड़ित रिटायर्ड फौजी का परिवार न्याय की गुहार कोतवाली में लगा रहा है.


क्या है मामला
महोबा जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में अपनी चोटों का मेडिकल परीक्षण करा रहा यह रिटायर्ड फौजी है. जिसके प्लाट में भूमाफियाओं द्वारा बुलडोजर चलाकर बनी बॉउंड्री को गिरा दिया गया और उक्त जगह पर कब्जा किया गया है. सीएम योगी का बुलडोजर माफियाओं द्वारा कब्जाए गए अवैध संपत्तियों पर चल रहा है. लेकिन यहां तो हद हो गई, भूमाफिया ही बुलडोजर लेकर रिटायर्ड फौजी के प्लाट पर कब्जा करने पहुंच गए. महोबा में दिनदहाड़े भूमाफिया कितने बेखौफ हो चुके हैं कि बुलडोजर से एक पूर्व फौजी के प्लाट पर बनी दीवार को ही ध्वस्त कर दिया. यही नहीं विरोध करने पर रिटायर्ड फौजी और उसकी पत्नी के साथ मारपीट तक की गई. पीड़ित परिवार न्याय की गुहार लगाने शहर कोतवाली पहुंचा है. 


बेखौफ दिया भूमाफिया
दरअसल, महोबा शहर के नयापुरा नैकाना में रहने वाले रिटायर्ड फौजी दलित सियाराम अहिरवार ने छतरपुर रोड पर अपनी इकठ्ठा की गई पेंशन से 10 वर्ष पूर्व एक प्लाट खरीदा था. जिस पर उसने बाउंड्री वॉल बनाकर अपना कब्जा भी किया लेकिन दबंगों की दबंगई इस कदर कि भूमाफियाओं ने बनी हुई बाउंड्री वॉल को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया. प्लाट की दीवार गिराए जाने की सूचना जब रिटायर्ड फौजी सियाराम अहिरवार और उसकी पत्नी फूला देवी के परिवार को लगी तो सभी लोग मौके पर पहुंच गए. लेकिन यहां तो दबंग भूमाफियाओं को देखो जिन्हें न तो पुलिस का डर था और ना ही प्रशासन का डर.


पुलिस ने नहीं दर्ज की मामला
यही वजह है कि खुलेआम धमकाते हुए दीवार गिरा दी गई और विरोध करने पर मारपीट कर दी गई. पीड़ित परिवार बताता है कि बीती नौ अक्टूबर को भूमाफियाओं द्वारा उक्त प्लाट की बाउंड्री तोड़ने की सूचना मिली थी. तब पीड़ित ने डायल 112 पुलिस को बुलाया, तो सभी आरोपी मौके से फरार हो गए. आरोप है कि जब रिटायर्ड फौजी और उसका परिवार दोबारा बाउंड्री बनवाने लगा तो दबंग गाली गलौज पर उतारू हो गए और मारपीट तक कर दी. भूमाफिया 10 लाख रुपये की मांग करने लगे. इस मामले की शिकायत करने पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. जिससे भू माफियाओं के हौसले बुलंद हो गए और आज फिर सभी भूमाफिया बनी हुई दीवार तोड़ने पहुंच गए. रिटायर्ड फौजी ने जाकर इसका विरोध किया तो सभी लड़ने पर आमादा हो गए और जान से मारने की धमकी देने लगे. ऐसे में पीड़ित परिवार शहर कोतवाली पहुंचा और लिखित प्रार्थना पत्र देते हुए न्याय की गुहार लगा डाली.


क्या बोले एसडीएम
इस पूरे मामले को लेकर एसडीएम सदर ने गंभीरता दिखाते हुए तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा लिखे जाने के आदेश दिए हैं. एसडीएम सदर जितेंद्र कुमार बताते है कि शिकायत के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा लिख लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. वहीं रिटायर्ड फौजी का भी मेडिकल परीक्षण कराया गया है. किसी के भी साथ अन्याय नहीं होने दिया जायेगा.


ये भी पढ़ें-


UP News: सीएम योगी आदित्यनाथ ने की पीएम मोदी और राष्ट्रपति कोविंद से मुलाकात, केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक भी रहे मौजूद


Noida Corona News: सावधान! नोएडा के स्कूल में 13 बच्चे और 3 टीचर कोरोना से संक्रमित, मैनेजमेंट ने किया बंद