UP News: महोबा (Mahoba) जनपद में भी बुलडोजर (Bulldozer) अपने काम पर लग चुका है. सरकारी जमीनों पर बने अवैध निर्माणों को एसडीएम (SDM) ने बुलडोजर ने ढहा दिया है. पुलिस (Police) की मौजूदगी में तहसीलदार खुद बुलडोजर में बैठकर अवैध निर्माण को गिरवाते देखे गए लेकिन बुलडोजर की कार्रवाई से गरीबों में हताशा है. उनका कहना है कि वो भूमिहीन मजदूर है जो सरकारी जमीन पर रहकर ही अपने परिवार को पाल रहे हैं. सरकार का बुलडोजर अमीरों पर नहीं चल रहा बल्कि हम जैसे भूमिहीन गरीबों को नेस्तनाबूद कर रहा है. वहीं एसडीएम ने निष्पक्ष कार्रवाई की बात कहते हुए, हर अवैध निर्माण को गिराने की बात कही है.
कितने मकानों पर चला बुलडोजर
प्रदेश में पुनः बीजेपी की सरकार बनने के बाद सीएम योगी का बुलडोजर अवैध निर्माण पर कार्रवाई करने के लिए मैदान में आ चुका है. महोबा शहर से लगे जुखा इलाके में सरकारी जमीनों पर अवैध निर्माण होने की सूचनाएं जिला प्रशासन को मिली थी. चुनाव के पहले ही लेखपाल द्वारा निर्माण कार्य रोकने के बावजूद भी सरकारी जमीन पर निर्माण कर लिए गए. ऐसे में एसडीएम सदर जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में बुल्डोजर से उक्त अवैध निर्माणों को गिराने की कार्रवाई की गई. शहर कोतवाली पुलिस की मौजूदगी में जुखा इलाके में तकरीबन सात अवैध मकानों को बुलडोजर से ढहा दिया गया.
क्या बोले भूमिहीन
तहसीलदार खुद भी बुलडोजर में बैठकर अवैध निर्माणों को नेस्तनाबूद करते देखे गए. इस दौरान यहां रहने वाले लोगों में चीख-पुकार मची रही. लोग अपना मकान बचाने के लिए अधिकारियों से फरियाद लगाते देखे गए. रोते बिखते परिवार बताते हैं कि वह भूमिहीन है इसलिए यहां रह रहे हैं. यहां रहने वाली गिरजा बताती है कि वह बीमार महिला है फिर भी मजदूरी कर परिवार को पालती हैं. रहने के लिए कोई जगह नहीं है इसलिए सरकारी जमीन पर वह अपने बच्चों के साथ रह रही हैं. लेकिन सरकारी बुलडोजर ने उसे बर्बाद कर दिया उसका मकान गिरा दिया और वह बेघर हो गई हैं. वह बताती है कि सरकार का बुलडोजर और कानून अमीरों पर काम ही नहीं कर रहा है. हम गरीबों और भूमिहीनों के ऊपर बुलडोजर चलाया जा रहा है.
क्या बोला प्रशासन
आपको बता दें कि जुखा इलाके में सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण होने को लेकर डीएम द्वारा निर्माणों को गिराए जाने के निर्देश दिए गए थे. जिसको लेकर एसडीएम सदर खुद बुलडोजर लेकर पहुंचे और वहां बने सात अवैध मकानों को गिरा दिया. इस पूरे मामले को लेकर एसडीएम सदर जितेंद्र कुमार का कहना है कि किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा. जो भी बगैर नक्शा पास कराए निर्माण करा रहा है या सरकारी जमीन पर निर्माण हो रहे हैं उनको चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी और सब के ऊपर बुलडोजर चलेगा.
ये भी पढ़ें-