Samajwadi Party Protest: यूपी के महोबा (Mahoba) में बीते दिन बीजेपी (BJP) के पूर्व जिला अध्यक्ष के बेटे सहित तीन लोगों ने क्रशर मुनीम की कथित रूप से गोली मारकर हत्या कर दी. अब इस मामले में सपा (Samajwadi Party) ने पीड़ित परिवार के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया. उन्होंने शवों का तीन डॉक्टरों के पैनल से पोस्टमॉर्टम कराए जाने के अलावा आरोपियों को गिरफ्तार किए जाने की मांग की है. इसके साथ ही मृतक के परिवार को सुरक्षा दिए जाने की भी मांग की है.



आपको बता दें कि बीते दिन कबरई थाना क्षेत्र के  बघवा इलाके में संचालित स्वामीरॉक क्रशर प्लांट में काम करने वाले मुनीम चुनुबाद की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जिसका आरोप बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष दीप प्रकाश द्विवेदी के बेटे आदर्श द्विवेदी, उसके साथी प्रांजल द्विवेदी और एक अन्य अज्ञात पर लगा है. कबरई पुलिस ने मृतक परिवार की तहरीर पर तीनों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. अब सपा नेता योगेश यादव के नेतृत्व में इकट्ठा हुए परिवार ने कलेक्ट्रेट में पहुंचकर प्रदर्शन किया और एक लिखित प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी को देते हुए मृतक के शव का तीन डॉक्टरों के पैनल से पोस्टमॉर्टम कराए जाने की मांग की ताकि मौत के सही कारणों का पता चल सके. 


पीड़ित के साथ हम खड़े हैं - सपा
सपा नेता योगेश यादव बताते हैं कि दिनदहाड़े क्रशर मुनीम की हत्या कर दी गई. मृतक परिवार को न्याय दिलाने के लिए सपा उनके साथ खड़ी है. जिसको लेकर मृतक के परिवार के साथ डीएम और एसडीएम से मुलाकात कर परिवार को न्याय दिलाने की मांग की जा रही है. शव का पोस्टमॉर्टम तीन डॉक्टरों के पैनल से कराए जाने की भी मांग की गई है. इस मामले में पुलिस ने मुकदमा लिख लिया है लेकिन अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है जिससे मृतक का परिवार भी डरा सहमा है. हत्या आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग सपा करती है.


पीड़ित की मांग पर एसडीएम ने दिया यह निर्देश
सपा नेता योगेश यादव ने कहा कि सत्ता के नशे में चूर बीजेपी के नेता आम लोगों को कीड़ा-मकौड़ा समझ रहे हैं और गोली को पटाखा समझ गए हैं. बीजेपी सरकार में अपराध चरम पर है. इस पूरे मामले को लेकर एसडीएम सदर जीतेंद्र कुमार बताते हैं कि पीड़ित परिवार ने मृतक के शव का तीन डॉक्टरों के पैनल से पोस्टमॉर्टम कराने की मांग की है जिसके लिए सीएमएस को पत्र लिखकर निर्देशित कर दिया गया है. आगे नियम के अनुसार कार्रवाई की जाएगी. 


ये भी पढ़ें -


Udham Singh Nagar: उधम सिंह नगर में 22 बाइक के साथ चोर गिरफ्तार, पुलिस से बचने के लिए करता था यह काम