Mahoba News: महोबा में दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार ट्रक के पेड़ से टकराने से शख्स की मौत
Mahoba News: यूपी के महोबा में तेज रफ्तार ट्रक पेड़ से टकराया और फिर उसमें भयंकर आग लग गई. इस आग की चपेट में आकर ट्रक में सवार एक शख्स की दर्दनाक मौत हो गई और एक बुरी तरह घायल हो गया.
Mahoba News: यूपी के महोबा में तेज रफ्तार ट्रक पेड़ से टकराया और फिर उसमें भयंकर आग लग गई. इस आग की चपेट में आकर ट्रक में सवार एक शख्स की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसका पिता बुरी तरह घायल हो गया है. जबकि ट्रक ड्राइवर कूदकर मौके से फरार हो गया. घायल को इलाज के लिए महोबा जिला अस्पताल लाया गया जहां उसकी हालत नाजुक होने की वजह से डॉक्टरों ने हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है. पुलिस ने फायर बिग्रेड टीम की मदद से आग पर काबू पाया.
पेड़ से टकराकर खाई में गिरा ट्रक
खबर के मुताबिक उन्नाव जनपद निवासी 45 वर्षीय संतबक्श सिंह अपने 22 वर्षीय पुत्र सोनल सिंह के साथ ट्रक से गिट्टी लेने के लिए मध्यप्रदेश के दिदवारा जा रहे थे. इस ट्रक को संजय सिंह नाम का ड्राइवर चला रहा था जबकि पिता पुत्र बतौर हेल्पर ट्राला ने मौजूद थे. सुबह तकरीबन 5 बजे तेज रफ्तार ट्रक शाहपहाडी गांव कर पास अनियंत्रित हो गया और पेड़ से जा टकराया. इस दौरान ड्राइवर गाड़ी से कूद गया और ट्रक सीधा खाई में जा गिरा. देखते ही देखते ट्रक की डीजल टंकी फट गई और वो आग का गोला बन गया.
बेटे की मौत, पिता अस्पताल में भर्ती
स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी. फायर बिग्रेड टीम ने बमुश्किल आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक सोनल सिंह की मौत हो चुकी थी जबकि उसके पिता को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और मृतक के परिजनों को सूचना दी गई है.
पुलिस को ड्राइवर की तलाश
इस हादसे में घायल संतबक्श सिंह ने बताया कि ट्रक में सवार पिता पुत्र कंडक्टरी का काम करते थे. जिस वक्त ये हादसा हुआ वो दोनों सो रहे थे. जब ट्रक में आग लगी तब उनकी आंख खुली. वहीं एसआई कोतवाली अश्वनी मिश्रा ने बताया कि ट्रक पेड़ से टकराने के बाद पलट गया. जिसके बाद उसमें आग लग गई. फरार ट्रक ड्राइवर की तलाश की जा रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.