Mahoba Suspicious Death: यूपी के महोबा के कबरई में क्रशर प्लांट (Crusher Plant) के मुनीम की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. दो लोग मुनीम को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कर फरार हो गए, जहां उसकी मौत हो गई. क्रशर प्लांट के मुनीम की संदिग्ध मौत की सूचना पर पुलिस तुरंत जिला अस्पताल पहुंची. इधर, इसकी जानकारी मिलते ही मुनीम के परिजनों में हड़कंप मच गया. 


बीजेपी नेता पर लगाया गोली मारने का आरोप
इस मामले में मुनीम के परिजनों ने बीजेपी नेता पर गोली मारने का गंभीर आरोप लगाया है. इधर, घटना सूचना मिलते ही एसपी, एएसपी व सीओ सहित कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. मौत संदिग्ध होने पर एसपी ने एक पैनल से शव का पोस्टमार्टम कराने के निर्देश दिए गए हैं. इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.


भतीजे ने कहा, वारदात के समय मौजूद था मेरा बेटा 
दरअसल, वारदात जनपद के कबरई थाना क्षेत्र के सिद्धबाबा पहाड़ के पास संचालित स्वामीनाथ क्रेशर प्लांट का है. कबरई निवासी 35 वर्षीय चुनुबाद साहू उक्त क्रेशर प्लांट में मुनीम का काम करता था. उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में दो लोग भर्ती कराकर फरार हो गए, जहां डॉक्टरों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया. युवक की संदिग्ध मौत की सूचना मिलते ही उसके परिजन अस्पताल पहुंच गए. मृतक के भतीजे मुकेश साहू ने आरोप लगाया है कि उसके चाचा की गोली मारकर हत्या की गई है. परिजनों ने बीजेपी के एक नेता पर गोली मारने का आरोप लगाया है. मृतक के भतीजा का कहना है कि वारदात के समय उसका 11 वर्षीय बेटा वहां मौजूद था. उसी ने गोली मारने की सूचना परिवार को दी.


चिकित्सकों ने कहा, मृत हालत में ही लाया
जिला अस्पताल में तैनात डॉक्टर जितेंद्र बताते हैं कि दो लोग मृत अवस्था में ही युवक को लेकर आये थे. उन्होंने जांच के बाद जब मृत घोषित कर दिया तो दोनों शव छोड़कर भाग निकले. उनकी मानें तो युवक के ह्रदय पर बड़े गहरे घाव हैं. जख्म किस कारण है और मौत की क्या वजह है, इसकी सही जानकारी के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मिल सकेगी. शव को मोर्चरी हाउस रखवा दिया गया है.


बीजेपी नेता का नाम आने से हड़कम्प
क्रशर प्लांट के मुनीम की संदिग्ध मौत में बीजेपी नेता का नाम सामने आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस ने डॉक्टर और परिजनों से भी पूछताछ की. मौत के पीछे की वजह अब तक साफ नहीं हो पा रही है. एसपी अपर्णा गुप्ता ने बताया कि जिला अस्पताल में मृत अवस्था में ही युवक को लाया गया था. घटना की विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है. शव का पोस्टमार्टम पैनल बनाकर कराने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि मौत के सही कारण सामने आ सकें. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि घटना की सही जानकारी सामने नहीं आ रही है. जांच में जो भी सामने आएगा, उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. 


यह भी पढ़ें: Kanpur News: इरफान सोलंकी के खास वसीम राइडर की अवैध संपत्तियों की कुंडली मिली, जल्द हो सकती है बड़ी कार्रवाई