Mahoba News Today: उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में गड़े धन की लालच में वृद्ध तांत्रिक की बेरहमी से हत्या कर दी गई. बदमाश हत्या के बाद शव को हवन कुंड में फेंककर मौके से फरार हो गए. इसकी जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. 


मिली जानकारी के मुताबिक, महोबा जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र के बारात पहाड़ी गांव में जमीन में गड़े धन के खुदाई के लिए कुछ लोगों ने वृद्ध तांत्रिक की हत्या कर दी. आरोपियों ने तांत्रिक के शव को प्राचीन काली माता मंदिर के हवन कुंड में फेंक कर फरार हो गए. मृतक के परिजनों ने दो नामजद आरोपियों के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी है. 


हत्या कर कुंड में फेंका शव
दिल दहला देने वाली इस घटना में गांव के बाहर बने मंदिर के हवन कुंड में तांत्रिक का शव पड़ा हुआ मिला था. बताया जा रहा है कि मृतक हरचरण अहिरवार (65) थाना क्षेत्र के बैंदों का निवासी है, जो तंत्रमंत्र का काम करता था. मृतक तांत्रिक के बेटे रामभरोसे ने बताया कि उसका पिता गांव में झाड़ फूंक और तंत्रमंत्र के लिए काफी चर्चित थे.


'मृतक को भंडारे में ले गए थे दो लोग'
रामभरोसे ने बताया कि बीते 15 नवंबर को बारात पहाड़ी के रहने वाले वीरेंद्र और प्रताप नाम के दो लोग गांव में भंडारा होने की बात कहकर साथ ले गए थे. तांत्रिक का शव बीती शाम बारात पहाड़ी गांव के बाहर बने प्राचीन काली माता मंदिर के हवनकुंड में पड़ा मिला था. 


रामभरोसे ने बताया कि शव के पास लाठी और टॉर्च मिला था. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव की शिनाख्त की. मृतक के बेटे ने बताया कि तंत्रमंत्र के चक्कर में ये हत्या हुई है. चर्चा है कि हत्यारोपी गांव के बाहर बने प्राचीन मंदिर के पास गड़े धन को पाने के लिए तांत्रिक को अपने साथ ले गए थे, मगर धन न मिलने के पर हुए विवाद में लाठी-डंडों से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. 


पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
सीओ सीटी दीपक दुबे ने बताया कि वृद्ध की हत्या की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और शव का पोस्टमार्टम कराया है. मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस हर पहलू से मामले की जांच करने में जुटी है.


ये भी पढ़ें: Varanasi News: देव दीपावली पर्व पर वाराणसी एयरपोर्ट से हुआ सैकड़ों विमानो का आवागमन, इतने यात्रियों ने किया हवाई सफर