महोबा: नहीं सुलझ रही व्यापारी की मौत की गुत्थी, 7 दिनों में SIT को सौंपनी है रिपोर्ट
सीएम योगी के निर्देश पर गठित हुई SIT टीम मामले से जुड़े हर एक पहलू की बारीकी से जांच में जुटी हुई है.
यूपी: महोबा के चर्चित विस्फोटक व्यापारी इन्द्रकांत त्रिपाठी की मौत का मामला दिन प्रतिदिन उलझता जा रहा है. सीएम योगी के निर्देश पर गठित हुई SIT टीम मामले से जुड़े हर एक पहलू की बारीकी से जांच में जुटी हुई है. SIT टीम ने आज फिर विधायक सहित मृत व्यापारी से जुड़े हुये कई लोगों से घंटो पूछताछ की. वहीं चरखारी से बीजेपी विधायक ने तत्कालीन डीएम और एसपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
वाराणसी के आई जी विजय सिंह मीणा के नेतत्व में महोबा आई SIT की तीन सदस्यीय टीम ने आज स्थानीय पुलिस लाइन में मृतक इन्द्रकांत त्रिपाठी से जुड़े हुए कई व्यापारियों और महोबा के पूर्व विधायक अरिमर्दन सिंह को पूछताछ के लिये बुलाया था, जहां इन लोगों से कई घंटों तक पूछताछ की गई. दरअसल SIT की टीम को सीएम के आदेश के तहत 7 दिनों में मामले की पूरी जांच करके अपनी रिपोर्ट शासन को प्रेषित करनी है.
वहीं आज चरखारी विधायक बृजभूषण राजपूत ने भी SIT की टीम को महोबा के पूर्व डीएम अवधेश कुमार तिवारी के खिलाफ भी भ्रष्टाचार के सबूत सौंपे हैं. मीडिया से बात करते हुए विधायक ने पूर्व डीएम और एसपी के ऊपर भ्रष्टाचार के तमाम आरोप लगाये.
यह भी पढ़ें-
बागपत में सपा कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा, शराब तस्करों पर कार्रवाई को लेकर दी आंदोलन की चेतावनी